काम की बात

Car Care Tips: नई कार सुरक्षित रखना एक चुनौती, जानिए ये उपाय चोर छू भी नहीं पाएगा आपकी गाड़ी

India News (इंडिया न्यूज),Car Care Tips: आज के समय में नई कार खरीदने के बाद उसे सुरक्षित रूप से रखना एक बड़ी चुनौती के तौर पर हो गई है। क्योंकि आजे के दौर में बढ़ते तकनीक को देखते हुए चोर भी काफी समझदार हो गए हैं। अगर आप भी अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रखना चाहते है तो हमारे इस खासपेश में पढ़े कि, आखिर अपनी कार को सुरक्षित कैसे रखें?

1. सबसे पहले स्टीयरिंग लॉक खरीदें

हम अकसर कार को बाहर से लॉक करके चल जाते है। लेकिन किसी भी चोर को आपकी कार लेकर भागने से रोकने का पहला तरीका यह है कि आप इसके स्टीयरिंग व्हील को लॉक से सुरक्षित कर लें। ये न केवल चोरों को कार लेकर भागने से रोकेंगे, बल्कि वे चोर द्वारा वाहन चुराने में लगने वाले समय को भी बढ़ा सकते हैं, जिससे कार मालिक को इस बारे में पता चल जाएगा और वे रिस्पॉन्स कर पाएंगे।

2. पार्किंग पर दें ध्यान

बता दें कि, इन सबके बीच कार को पार्क करने से पहले हमेशा ये ध्यान रखें कि, जहां आप इसे खड़ा कर रहे हैं, वो स्थान कितना सेफ है। ये महत्वपूर्ण है कि वाहन पार्क करते समय आप ये सोचें कि कार कितनी असुरक्षित है या चोरों की पहुंच से कितनी दूर है। आपको हमेशा ऐसे स्थान की तलाश करनी चाहिए जो यथासंभव सुरक्षित हो और अच्छी रोशनी वाला हो। अगर पार्किंग स्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, तो ऐसी जगहें ज्यादा सुरक्षित हो जाती हैं।

3. चाबी का ध्यान

आपको वाहन से दूर जाने से पहले हमेशा उसका लॉक जांचना चाहिए, भले ही आप स्मार्ट-की का उपयोग करते हों। इसके अलावा हमेशा कोशिश करें कि कार की चाबियाँ ऐसी जगह रखी हों, जहां ये आसानी से दिखाई न दें और कार से जितना संभव हो उतना दूर हों। ऐसे में कार की चाबी चोरी होने का खतरा कम होता है।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

54 minutes ago