होम / CBSE CTET टेस्ट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

CBSE CTET टेस्ट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

Vir Singh • LAST UPDATED : September 20, 2021, 2:46 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

CBSE CTET सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरू होगी। कंप्यूटर आधारित यह टेस्ट सीबीटी होगा और 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दिसंबर और जनवरी में होगी। CBSE बोर्ड ने हालांकि अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। बता दें कि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में यह संभावित शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार CTET 2021 परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 और 13 जनवरी, 2022 के बीच कभी भी आयोजित की जाएगी। उम्मीद है कि CBSE जल्द ही परीक्षा के लिए आधिकारिक शेड्यूल करेगा। वहीं आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आॅनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदक ध्यान रखें कि नीचे दी गई तिथियां अस्थाई हैं और इन्हें कभी भी बदला जा सकता है।

CBSE CTET तिथियां अस्थाई, चेंज हो सकता है शेड्यूल

CTET के लिए online आवेदन की अंतिम तिथि : 19 अक्टूबर, 2021
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख : 20 अक्टूबर, 2021
CTET की तारीखें 16 दिसंबर से 13 जनवरी, 2022 के बीच

CBSE CTET आवेदन पत्र भरते समय देना होगा शुल्क

CTET के लिए आवेदन पत्र भरते समय, अभ्यर्थियों को उस श्रेणी के अनुसार अपेक्षित शुल्क भी देना होगा। इसके अनुसार, जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को पेपर वन के लिए 1000 और पेपर 2 के लिए 1200 रुपए की फीस देनी होगी। वहीं एससी और एसटी पीडब्लूडी के अभ्यर्थियों को पेपर वन के लिए 500 रुपए और सेकेंड पेपर के लिए 600 रुपए फीस देनी होगी। हालांकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआती तारीख, फीस, परीक्षा सहित पूरी डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों को आफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।

Read More : CTET में 20 सितंबर से आवेदन, आनलाइन होंगी परीक्षाएं

Connact Us: Twitter Facebook

 

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT