इंडिया न्यूज, चेन्नई:
Choreographer Shiva Shankar Master: तेलुगु सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर शिव शंकर (Choreographer Shiva Shankar Master) ने रविवार, 27 नवंबर को हैदराबाद में अंतिम सांस (Dies from covid 19) ली। वे 72 साल के थे। कोरोना संक्रामित होने के बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शिव शंकर ने एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित राम चरण और काजल अग्रवाल स्टारर ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म ‘मगधीरा’ (Magadheera) के सॉन्ग ‘धीरा धीरा’ को कोरियोग्राफ किया था। इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें शिव शंकर मास्टर के रूप में जाना जाता था। एस एस राजामौली से लेकर सोनू सूद सहित कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। एस एस राजामौली (s s Rajamouli) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि जाने-माने कोरियोग्राफर शिव शंकर मास्टर गरु का निधन हो गया है। ‘मगधीरा’ के लिए उनके साथ काम करना एक यादगार अनुभव था। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के प्रति संवेदना।’
Sad to know that reknowned choreographer Shiva Shankar Master garu has passed away. Working with him for Magadheera was a memorable experience. May his soul rest in peace. Condolences to his family.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 28, 2021
वहीं सोनू सूद (Sonu Sood) ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘शिव शंकर मास्टरजी के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था। आपको हमेशा मिस करेंगे मास्टरजी। ईश्वर परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर..।’
Heartbroken to hear about the demise of Shiv Shankar masterji. Tried our best to save him but God had different plans. Will always miss you masterji.
May almighty give strength to the family to bear this loss.
Cinema will always miss u sir 💔 pic.twitter.com/YIIIEtcpvK— sonu sood (@SonuSood) November 28, 2021
प्रभुदेवा ने लिखा, ‘शिव शंकर मास्टरजी के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। गहरी संवेदनाएं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’ बता दें कि शिवा शंकर ने चार दशकों तक टॉलीवुड इंडस्ट्री के आइकॉनिक गानों को कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1970 में की थी। उस समय उन्होंने चिरंजीवी, विजयकांत और सारतकुमार के साथ काम किया था। वहीं शिवा शंकर अपने जीवन में संघर्ष कर रहे थे। शिवा शंकर के साथ उनका बड़ा बेटा भी इसी वायरस के संक्रमित हुए थे।
ऐसे में सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके परिवार की मदद की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था- मैं उनके परिवार के संपर्क में हूं और उनकी जिंदगी को बचाने की हम पूरी कोशिश करने में लगे हैं। शिव शंकर ने अपने करियर में 800 से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तमिल और तेलुगू सीरियल्स में काम किया है।
Read More: Atrangi Re First Song Chaka Chak देसी अंदाज में नजर आई सारा अली खान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.