इंडिया न्यूज़, (Digital India Week 2022) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन किया। गांधीनगर में कार्यक्रम का उद्घाटन करने के अलावा, प्रधान मंत्री ने रेलवे, आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में चार नई योजनाओ – डिजिटल इंडिया भाषिनी, डिजिटल इंडिया जेनेसिस, इंडियास्टैक.ग्लोबल और माईस्कीम की शुरुआत की। आइये आगे जानते है योजनाओ के बारे में डिटेल्स
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी की पहुंच को और भी आगे बढ़ाने का एक प्रयास, साथ ही जीवन को आसान बनाने के लिए सर्विस डिलीवरी को सुव्यवस्थित करने और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई डिजिटल पहल शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ‘डिजिटल इंडिया भाषिनी’ की भी शुरुआत करेंगे, जो इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं तक भारतीय भाषाओं में आसान पहुंच को सक्षम बनाएगी।
इन योजनाओ के साथ साथ, पीएम मोदी ‘इंडियास्टैक डॉट ग्लोबल’ की भी शुरूआत करेंगे, जो आधार, UPI, डिजिलॉकर, कोविन वैक्सीनेशन प्लेटफॉर्म, गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस और आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन जैसी इंडिया स्टैक के तहत लागू प्रमुख परियोजनाओं का एक वैश्विक भंडार होगा। प्रधानमंत्री नागरिकों को ‘माईस्कीम’ समर्पित करेंगे, जो सरकारी योजनाओं तक पहुंच को सुगम बनाने वाला मंच होगा। Digital India Week 2022
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में भारत के टियर (दो और टियर) तीन शहरों में सफल स्टार्टअप की तलाश करने, उन्हें सपोर्ट देने, विकसित करने और सफल बनाने के लिए ‘डिजिटल इंडिया जेनेसिस’ की शुरुआत की है, जो टेक्नोलॉजी पर आधारित स्टार्टअप का एक नेशनल प्लेटफॉर्म होगा। इस योजना के लिए 750 करोड़ के व्यय की योजना बनाई गई है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ‘मेरी पहचान’ सेवा भी आमजन को समर्पित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी चिप्स टू स्टार्टअप कार्यक्रम के तहत समर्थित 30 संस्थानों के फर्स्ट ग्रुप की भी घोषणा करेंगे। डिजिटल इंडिया वीक 2022 के तहत 4 जुलाई से 6 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विशेष रूप से, C2S कार्यक्रम का उद्देश्य स्नातक (undergraduate), परास्नातक (postgraduate) और अनुसंधान स्तरों पर सेमीकंडक्टर चिप्स के डिजाइन के क्षेत्र में जनशक्ति को प्रशिक्षित करना और भारत में सेमीकंडक्टर डिजाइन के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप के विकास को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत अगले तीन-चार सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को 300 अरब डॉलर से ज्यादा तक ले जाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, “भारत चिप लेने वाले से चिप निर्माता बनना चाहता है।”
ये भी पढ़े : शानदार फीचर्स के साथ Xiaomi 12S सीरीज आज होगी लॉन्च, यहाँ जानिए कैसे देखे लाइव इवेंट
ये भी पढ़े : मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 अल्ट्रा SoC के साथ Xiaomi 12T जल्द होगा लॉन्च, जानिए लीक डिटेल्स
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…