India News (इंडिया न्यूज़), Diwali 2023, दिल्ली: आज 12 नवंबर को दीपावली का त्यौहार है और हर घर में तैयारी भी पूरी हो चुकी है। दीपावली पर मां लक्ष्मी गणेश जी की पूजा के बाद पटाखे फोड़े जाते हैं, लेकिन जिस तरह से हवा में प्रदूषण भर चुका है। इसको देखते हुए पटाखे जलाने पर अब प्रतिबंध लग गया है। ऐसे में आप दिवाली को और किस तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं। वह हम आपको बताएंगे।
बिना पटाखे दिवाली करें सेलिब्रेट
(Diwali 2023)
घर पर रखे पार्टी
आप दिवाली बनाने के तरीके में इस तरीके को भी इस्तेमाल कर सकते हैं कि आप अपने घर में दोस्तों और करीबी घर वालों को बुलाकर दिवाली की पार्टी रख सकते हैं। जिसमें जमकर खाना पीना डांस खेल जैसी चीज हो सकती है।
घर को कीजिए डेकोरेट
दिवाली सेलिब्रेट करने का तरीका घर को डेकोरेट करना भी हो सकता है इस पर आप एक खास टीम से अपने घर को सजा सकते हैं आप फूलों से घर को सजाएं या फिर रंगों से वह बेहद खूबसूरत ही लगेगा। आप लिविंग एरिया में डिजाइनर लैंप रखकर रोशनी कर सकते हैं।
दीपमाला चलाएं
दिवाली पर पटाखे जलाने से अच्छा आप दीपमाला घर में सजा सकते हैं। मिट्टी के दीए की लाइन लगाकर अपने घर की सीधी और आंगन को रोशन कर सकते हैं। जिससे अंधकार भी दूर होगा।
रंगोली बनाएं
इसके साथ ही आप अपने घर में आंगन से लेकर घर के अंदर तक रंगोली बना सकते हैं। दिवाली के मौके पर रंगोली बनाने का काफी महत्व माना जाता है। ऐसे में आप फूलों की रंगोली और रंगों की रंगोली में से कोई भी बना सकते हैं। जिससे कि घर खूबसूरत लगे।
बच्चों को बताएं परंपरा
इसके साथ ही अपने घर के बच्चों को दीपावली मनाने की परंपरा के बारे में बता सकते हैं। धर्म और शास्त्र के बारे में बता सकते हैं। इसके साथ ही लक्ष्मी और गणेश जी की पूजन के बारे में भी उन्हें बता सकते हैं। जिससे कि वह अपनी संस्कृति और धरोहर से जुड़े रहे।
ये भी पढे़:
- Tiger 3 Twitter Review: टाइगर 3 हुई रिलीज, फैंस ने बताया कैसी है फिल्म
- The Taj Story Movie Poster: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर हुए विवाद तो ले आए ये मूवी, पोस्टर देख भड़के लोग
- उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है UCC, सरकार ने तेज की तैयारियां