Crispy Garlic Potatoes Recipe: सर्दियों के मौसम में लोग चाय का ज्यादा सेवन करते हैं और कुछ लोगों की चाय तो बिना कुछ नमकीन के पूरी ही नहीं होती है। तो इसके लिए चाय के साथ सर्व करें टेस्टी एंड क्रिस्पी गॉर्लिक पोटैटोज़। यहां जाने 3 लोगों के लिए इस रेसेपी को बनाने का ये आसान तरीका।

सामग्री:

3 बड़े आलू, रोजमेरी, स्वादानुसार नमक और काली मिर्च, ढेर सारी लहसुन की कलियां, ऑयल, 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा पानी में डालने के लिए।

विधि:

  • सबसे पहले आलुओं को धोकर छोटे-छोटे मोटे टुकड़ों में काट लें।
  • तब तक पानी उबलने के लिए रख दें। इसके बाद इस पानी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें। इसकी वजह से आलू क्रिस्पी होते हैं।
  • अब 10 से 12 मिनट तक इन्हें उबालने दें। इसके बाद कांटे की मदद से ये पके हैं या नहीं ये चेक कर लें।
  • अब ग्रीसप्रूफ पेपर लें और एक बेकिंग ट्रे में पेपर को रख कर आलू के टुकड़ों को उस पर रखें। इन टुकड़ों पर सीज़निंग डालें।
  • इसके बाद तेल और 200 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट ओवन में डाल दें। 15 से 20 मिनट तक इसे सुनहरा होने तक बेक करें।
  • इस मज़ेदार क्रिस्पी गॉर्लिक पोटैटोज़ को चाय के साथ एंजॉय करें।