होम / रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना, कई ट्रेनें रद

रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना, कई ट्रेनें रद

Amit Gupta • LAST UPDATED : August 21, 2021, 9:16 am IST

इंडिया न्यूज, लुधियाना/ जालंधर :
किसानों ने गन्ने की कीमतों में वृद्धि की मांग को लेकर जालंधर के एंट्री गेट धनोवाली के निकट जालंधर -दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग को जाम कर दिया । इस दौरान किसानों ने लुधियाना-अमृतसर-जम्मू ट्रैक पर धरना लगाया दिया। जिस कारण कई ट्रेनों को रूट बदल कर निकाला गया और दर्जन के करीब ट्रेनों को रद कर दिया गया। शुक्रवार को किसानों ने धनोवाली गेट के नजदीक दोनों तरफ से आवाजाई रोक दी। जिस कारण अमृतसर , लुधियाना, पठानकोट, जम्मू सहित जालंधर द्वारा आवाजाई के रास्ते भी बंद कर दिए गए। जिस कारण रेलवे ट्रैक और पंजाब रोडवेज की बसें भी बंद कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जाम के कारण जालंधर कैंट में शान-ए-पंजाब रेल रोकी गई तो वहीं ब्यास में डिब्रूगढ़ स्पेशल में रोक दी गई। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए, मगर उन रूटों पर भी जाम लगने शुरू हुए हो गए। जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई और लोगों को इस कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गन्ना संघर्ष कमेटी ने ऐलान किया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जालंधर शहर के अंदर से होते हुए मोगा, कपूरथला, नकोदर आदि के लिए बस सेवा जारी रही, मगर जालंधर से लुधियाना की ओर तथा जालंधर से पठानकोट और अमृतसर, नवांशहर, चंडीगढ़ आदि शहरों की ओर जाने वाली बस सर्विस बंद रही। इस कारण बस स्टैंड में यात्री परेशान हुए वही इसके अलावा दूसरे शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भी ज्यादा भीड़ हो गई।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT