इंडिया न्यूज,रेलवे न्यूज : भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। इस ट्रेन को देखकर लगभग हर यात्री इसमें सफर करना चाहेगा। यह ट्रेन महीना में केवल तीन बार कोयंबटूर से होती हुई महाराष्ट शिरड़ी सार्इं मंदिर तक चलेगी । बचपन से लेकर बड़े होने तक हम सभी ने कई बार वाहनों में सफर किया होगा। एक राज्य या शहर से दूसरे राज्य या शहर में जाने के लिए कई माध्यम अपनाएं होंगे, लेकिन ट्रेन में सफर करने का जो मजा होता है वो अलग ही होता है।
इसी मजा को दोगुना करने के लिए प्राइवेट ट्रेन की शुरूआत हो चुकी है जिसे लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं। सिर्फ बाहर से देखने पर ही इस ट्रेन की हर कोई तारीफ कर रहा है। आइए इस लेख में जानते हैं कि क्या खास है इस ट्रेन में और इसके अलावा टिकट और कुछ खास बातें भी जानते हैं। ट्रेन में इस मौके पर दक्षिण भारतीय नृत्य भी देखने को मिलेंगे और साथ में ढोल-नगाड़े भी।
भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का संचालन दक्षिण भारत में किया गया है। यह ट्रेन ‘भारत गौरव’ योजना की तहत शुरू की गई है। भारत गौरव योजना के तहत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई जिसे लगभग 2 साल के लिए लीज पर लिया गया है। कहा जा रहा है कि यह खास ट्रेन महीने में तीन बार संचालित होगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आगे भी संचालित होती रहेगी।
इस खास ट्रेन को कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई है जो महाराष्ट्र के पवित्र शहर शिरडी तक चलेगी। कोयंबटूर से चलने के बाद यह ट्रेन तिरुपुर, इरोड, सेलम जोलारपेट, बेंगलुरु येलहंका, धर्मावरा, मंत्रालयम रोड और वाडी से होते हुई शिरडी तक का सफर तय करेगी। इस ट्रेन में आपको पारंपरिक शाकाहारी भोजन भी सर्व किया जाएगा। इस ट्रेन में लगभग 20 कोच होंगे।
इस प्राइवेट ट्रेन में वो सभी सुविधा है जो एक सामान्य ट्रेन में होती है। कहा जा रहा है कि इस ट्रेन में लगभग 20 कोच है। इस 20 कोच में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी की एसी कोच के साथ-साथ स्लीपर कोच भी शामिल है। आपको बता दें कि इस बेहतरीन ट्रेन में लगभग 1500 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। यात्री की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस बल भी इस ट्रेन से सवार रहेंगे।
आपको पता चल गया होगा कि यह ट्रेन कोयंबटूर से रवाना होगी। यह ट्रेन कोयंबटूर से लगभग 6 बजे शाम को रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 25 मिनट के आसपास शिरडी के साईं नगर पहुंचेगी। खबर के मुताबिक स्लीपर क्लास का टिकट लगभग-1,280, 3 एसी-2,360, 2 एसी-4,820 और 1 एसी-लगभग 8,190 रुपये का होगा।
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों…
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…
नवंबर 1990 में वे जिनेवा से लौटे और तत्कालीन चंद्रशेखर सरकार में प्रधानमंत्री के सलाहकार…