India News ( इंडिया न्यूज़ ) Government Job: अगर आप भी कर रहे हैं सरकारी नौकरी की तैयारी तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, सुकमा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में मेड़िकल ऑफिसर और फार्मासिस्ट समेत कई अन्य पदों की भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 02 जून से प्रारम्भ हो चुकी है। आवेदन के लिए 17 जून को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

यहां जानिए पूरी डिटेल

बता दें, NHM छत्तीसगढ़ रिक्रूटमेंट 2023 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 95 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें चयनित आवेदकों को 10,000 रुपए से 25,000 रुपए तक का मासिक वेतन मिल सकता है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक अपना आवेदन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, सुकमा को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से ही प्रस्तुत कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट sukma.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

अलग-अलग पदों पर निकली भर्तियां

नोटिस के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग हैं। इसके अलावा 1 जनवरी 2023 के आधार पर उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष (चिकित्सकीय पद) हेतु तथा 64 वर्ष (प्रबंधकीय पद) हेतु होगी। Security Guard पद हेतु 1 जनवरी 2023 के आधार पर अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।