काम की बात

बारिश के मौसम में नाखूनों को ‘फंगल इंफेक्‍शन’ से बचाने के लिए इन 8 टिप्सों को अपनाएं

इंडिया न्यूज़, Home Remedies : बारिश के मौसम में खुद का और अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। आपको त्वचा के साथ-साथ अपने पैरों की केयर भी करनी चाहिए। अगर आप अपने पैरों की तरफ ध्यान नहीं देंगे तो फंगल इंफेक्शन हो सकता है। आप पैरों की देखभाल करके आप फंगल इन्फेक्शन (Fungal infection) से बच सकते हैं। अक्सर ऐसा तब होता है, जब बारिश के समय आप घर से बाहर निकलते है और तभी पैर सबसे ज्यादा गंदे होते हैं कीचड़, धूप, मिट्टी और पानी का सीधा असर पैरों की त्वचा पर पड़ता है। बारिश के दौरान आप पैरों की देखभाल इस तरीके से करें। इन टिप्सों को अपनाकर देखना चाहिए।

  • गर्म पानी और नमक का प्रयोग करें

बारिश के समय में जब भी आपके पैरों में फंगल इन्फेक्शन होता है तो आप गर्म पानी और नमक का प्रयोग करें। नमक के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो न केवल पैरों को फंगल इन्फेक्शन से बचाते है, बल्कि इस मौसम संक्रमण को दूर करने में भी आपकी मदद करते है। ऐसे में आप एक टब में पानी लेकर दो चम्मच नमक डालें और कुछ समय तक अपने पैरों को उसमें भिगोकर रखें ऐसा करने से आपकी फटी एडियां साफ होंगी और फंगल इन्फेक्शन की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

  • नाखूनों को साफ रखें

पैरों के नाखूनों में गंदगी भरी होने से भी फंगल इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप अपने नाखुनों को छोटा रखें और साफ होने चाहिए। जिससे की आप फंगल फ्रैक्शन की समस्या से बचाव कर सकते हैं। इससे आपके पैर देखने में भी सुंदर लगेंगे।

  • सही फुटवियर को चुनें

बारिश के मौसम में ऐसे फुटवियर का चयन करें, जिससे आपके पैर और नाखून दोनों को बारिश का पानी न लगे और जिनको पहने से आपके पैरों को हवा भी लगती रहें। इन फुटवियर में स्लीपर व सैंडल शामिल हो सकते हैं।

  • गीले जूते ना पहनें

बारिश के मौसम में जब भी आप जूते या सैंडल बारिश में गीले हो जाएं तो आप जूते को साफ कर अच्छी तरह से सुखाकर ही पहनें। गीले जूते में बैक्टीरिया होने की संभावना रहती है। धूप में सुखाकर पहनने से नमी के साथ ही बैक्टीरिया भी मर जाएंगे। फंगल इन्फेक्शन से भी बचा जा सकता है।

  • रात में पैर साफ करके सोएं

अगर आप घर से बाहर ना निकले हों तो भी आपको रात में सोने से पहले पैरों को साबुन के साथ पैरों को अच्छे से धो लेना चाहिए और अच्छे से सूखा लेना चाहिए और आप नारियल या जैतून का तेल भी मालिश कर सकते हैं।
पैरों के नाखूनों को छोटा रखें। इससे एडिया भी साफ होंगी और नरम भी और नींद भी अच्छी आने लगेंगी।

  • नाखूनों को बड़ा ना रखें

अगर आपके नाख़ून पहले से बड़े है तो उन्हें आप छोटा कर लें। कोशिश करें कि हाथों के नाखुन भी बारिश के मौसम में काट लें। नाखूनों में फसने वाली गंदगी पेट की बीमारी जुड़ी समयस्या हो सकती है। पैरों की उंगुलियों में गंदगी फंसने ना दें और छोटे-छोटे नाखून रखें। सप्ताह में दो बार जरूर नाखूनों को काटें और साफ करें। जिससे की आप फंगल इन्फेक्शन की समस्या से बचाव कर सकते हैं।

  • बाहर से आएं तो पैरों को साफ करें

अगर आप कही बाहर जाते है और आप सारा दिन बारिश में बाहर किसी काम के सिलसिले में दौड़-भाग करते रहते हैं तो घर आकर सबसे पहले जूता, जुराब, सैंडल उतार दें। उसके बाद अपने पैरों को धो लें और फिर पैरों को अच्छी तरह से पोछकर सुखा लें। गीले मोजे पहने रहने से फंगल इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ सकती है। इस प्रकार फंगल इन्फेक्शन की समस्या से बचाव कर सकते हैं।

  • पैरों की अच्छे से देखभाल करें

बारिश के दौरान इस बात का ध्यान रखें की पैरों की देखभाल के लिए हफ्ते में पैरों को साफ करना न भूलें. इसके लिए आप गर्म पानी में शैंपू और नमक मिक्स करके पैरों को इसमें डुबाएं और 15-20 मिनट बाद पैरों को अच्छे से साफ करें इससे पैरों के बैक्टीरिया रिमूव हो जाएंगे।

निष्कर्ष : ऐसे में आप अपने नाखुनों को छोटा रखें और साफ होने चाहिए। जिससे की आप फंगल फ्रैक्शन की समस्या से बचाव कर सकते हैं। इन नुस्खों को भी अपनाना चाहिए।

Disclaimer : इन नुस्खों को भी अपनाकर देखना चाहिए और डॉक्टर की सलाह भी लें। इन घरेलू नुस्खों पर ही आधारित न रहें।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : पेट की बीमारियों को दूर करने के लिए अपनाएं इन 8 घरेलू नुस्खों को

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Neha Goyal

Recent Posts

Hindu Ekta Yatra: प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान, ‘हिंदू राष्ट्र की मांग पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए’

India News MP (इंडिया न्यूज़),Dhirendra Shastri Yatra: मध्य प्रदेश में चल रही बाबा बागेश्वर की…

4 minutes ago

सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर कसा तंज, सरकार ने दो साल की उपलब्धियों का किया उल्लेख

India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu Statement: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाजपा…

13 minutes ago

कड़ाके की ठंड में भी गर्म रहेगा टंकी का पानी, बस सर्दी शुरू होने से पहले कर लें ये काम

Hot Water Tank: देश में सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। सुबह-शाम ठंड पड़…

22 minutes ago

DUSU Election Result 2024: मतगणना में छठे चरण तक NSUI अध्यक्ष पद पर आगे, शाम तक परिणाम की उम्मीद

India News (इंडिया न्यूज),DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना…

22 minutes ago