इंडिया न्यूज,स्वास्थ्य, (How many times a person can be infected with dengue in life) : एक व्यक्ति अपने जीवन में चार बार डेंगू से संक्रमित हो सकता हैं । इसकी चार स्ट्रेन होती हैं जो हर बार,पहले से ज्यादा खतरनाक होती हैं । अगर समय रहते इस पर कंट्रोल नहीं किया जाता तो इसे मरीज की मौत हो सकती हैं । आपको बता दें कि डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस दौरान शरीर में भयानक दर्द होता है। डेंगू का मरीज बुखार, सिर दर्द, आंखों में दर्द, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षणों से गुजरता है। प्लेटलेट्स का स्तर गिरने से त्वचा पर घाव और नाक या मसूड़ों से खून आना भी देखा जाता है। प्लेटलेट्स ज्यादा कम हो जाएं तो पेशाब और मल में भी खून आने लगता है। कई बार स्किन पर रैश भी देखी जाती है।
डेंगू के संक्रमण से 2 से 7 दिन रहता हैं बुखार
डेंगू से संक्रमित होने पर मरीज 2 से 7 दिनों तक तेज बुखार से ग्रसित रहता हैं । बुखार कम होने के साथ प्लेटलेट्स का स्तर गिरने लगता है। यह वह समय है जब लगातार उल्टी, पेट में दर्द और ब्लीडिंग हो सकती है, इसलिए मरीजों को सतर्क रहने की जरूरत होती है। वहीं यह भी जरुरी नहीं की यह सभी लक्षण डेंगू के हर मरीज में देखे जाएं ।
एडीज इजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होता हैं डेंगू
डेंगू बुखार भी एक वायरस के कारण होता है, जो एडीज इजिप्टी नाम के एक विशेष प्रकार की मादा मच्छर के काटने से आता है। यह मच्छर सुबह के समय काटता है या फिर शाम को सूरज ढलने से पहले। इससे बचने के लिए मच्छर के काटने से ही बचना होगा। इसके लिए आप रिपेलेंट, नेट्स, स्प्रे आदि का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही सुनिश्चित करें कि घर के आसपास पानी न जमा हो जिससे मच्छर न पनपें।
डेंगू वायरस के होते हैं चार स्ट्रेन
डेंगू वायरस के चार स्ट्रेन होते हैं, इसका मतलब है कि एक बार संक्रमित होने के बाद एक व्यक्ति को अपने जीवन में 3 बार और डेंगू बुखार हो सकता है। इसके अलावा, हर स्ट्रेन के साथ डेंगू बुखार का दोबारा संक्रमण पिछले संक्रमण की तुलना में अधिक खतरनाक होता है। आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति एक स्ट्रेन से संक्रमित हो जाता है, तो उसका शरीर केवल उस वायरस के स्ट्रेन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण करता है।
ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें: बिहार सिविल कोर्ट में निकली क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, कब तक करें आवेदन,जानें
ये भी पढ़ें: भेल कर रहा इंजीनियर के ट्रेनी पदों पर भर्ती,कब से हैं आवेदन शुरु,जानें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),UP Bypoll Results 2024: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुल 9 सीटों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार के गया जिले के इमामगंज और…
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…
India after Mahabharata War: महाभारत से एक बात सीखी जा सकती है कि बातचीत से…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ठंड ने…