उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता के लिए कितने रूपये दे रही छात्रों को छात्रवृति,जानें

इंडिया न्यूज ।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार छात्रवृति प्रदान कर रही है जो उनके स्कूल से संंबंधित चीजें लेने में सहायता करेगी । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह यूपी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत छात्रों को 1100 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इस योजना को शुरू करने का मकसद छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना का लाभ उन छात्रों को दिया जाएगा जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के परिषदीय विद्यालयों (प्राइमरी और अपर प्राइमरी/ 1 से 8वीं) में पढ़ाई कर रहे हैं। सरकार इन सभी छात्रों के अभिवावकों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि को जमा कराएगी।

इतने छात्र होंगे लाभान्वित

यूपी छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से कुल 1 करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों को होगा। छात्रवृत्ति की राशि का प्रयोग छात्रों के स्कूल ड्रेस, बैग आदि खरीदने के लिए किया जा सकेगा। इस रकम को निम्न भागों में बांटा गया है।
2 जोड़ी स्कूल ड्रेस- 600 रुपये
स्वेटर के लिए- 200
जूते और मोजे के लिए- 125 रुपये
स्कूल बैग के लिए- 175 रुपये

पहले स्कूल ही उपलब्ध कराते थी सामाग्री

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के लिए ड्रेस, बैग, जूते आदि पहले ही स्कूलों में हीं उपलब्ध कराए जाते थे। इसके लिए सरकार की ओर से टेंडर जारी किए जाते थे। हालांकि, कई बार इस प्रक्रिया में अनियमितता की खबरें सामने आती थी। कभी टेंडर में देरी तो कभी सामाग्रियों की क्वालिटी से संबंधित कई अन्य समस्याएं देखने को मिलती थी। इस कारण से सरकार ने अब यूपी छात्रवृत्ति योजना के तहत 1100 रुपये की राशि सीधे छात्रों के अभिवावकों के बैंक अकाउंट में भेजने का फैसला किया है।

छात्रवृत्ति मिलने का तरीका

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्राइमरी और अपर प्राइमरी यानी पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। स्कूल स्वयं ही छात्रों से संबंधित जरूरी जानकारी को शिक्षा परिषद के पास भेजेगी। इसके बाद सरकार की ओर से छात्रों के अभिवावकों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि पहुंच जाएगी।

अन्य कक्षाओं के लिए भी मिलती है स्कॉलरशिप

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्राइमरी और अपर प्राइमरी के छात्रों के अलावा अन्य कक्षाओं के छात्रों को भी छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाती है। सरकार इस प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप नाम देती है। इसके तहत 9वीं, दसवीं और इससे ऊपर की उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाती है।

उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता के लिए कितने रूपये दे रही छात्रों को छात्रवृति,जानें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !