India News (इंडिया न्यूज़), WhatsApp: क्या आप अपने व्हाट्सएप पर आ रहे अनजान कांटैक्ट से परेशान या असहज महसूस कर रहे हैं, तो आप उसे अपने ही फोन से कर सकते हैं ब्लॉक। जिससे उसके द्वारा किए गए कॉल या मैसेज आपको शो नही होंगे। इसके अलावा आपके पास रिपोर्ट करने का भी ऑप्शन होता है, यदि आप रिपोर्ट करते हैं तो कंपनी उस पर कार्रवाही करती है।
कैसे करें ब्लॉक
1. अनचाहे चैट को ओपन करें और कोने में दिए थ्री डॉट आइकॉन को टैप करें।
2.नीचे स्क्रॉल कर ब्लॉक ऑप्शन को प्रेस करें।
3.फिर ब्लॉक पर टैप कर उसे कंफर्म करें।
रिपोर्टेड अकाउंट को कंपनी कर सकती है ब्लॉक
व्हाट्सएप पर मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी रिपोर्टेड यूजर की व्हाट्सएप आईडी पर उसके खिलाफ कार्रवाही कर सकती है, और अकाउंट भी बैन कर सकती है। जिससे यूजर भविष्य में कभी भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चैटिंग के लिए नही कर सकेगा। लेकिन यह तभी संभव हो पाता है, जब कंपनी को ऐसा लगता है कि उसके नियम और शर्तों को लागू नही किया गया है। साथ हीं उस यूजर को बिना किसी नोटिफिकेशन के बैन किया जा सकता है।
रिपोर्टिंग कॉन्टैक्ट्स
धमकी, दुर्व्यहार या स्पैम जैसे गंभीर अपराध के लिए किसी यूजर को रिपोर्ट किया जाता है।
व्हाट्सएप रिपोर्टेड यूजर के आईडी की पहले समीक्षा करता है, और उसके खिलाफ एक्शन लेता है।
रिपोर्ट कैसे करें
1. उस अनचाहे चैट को ओपन करें।
2. राइट साइड में दिए थ्री डॉट पर टैप करें और मोर ऑप्शन चूज करें।
3. जहां रिपोर्ट लिखा हुआ आ रहा हो कंफर्म कर लें।
4. और रिपोर्ट करने की वजह चुनें।
5. उसके बाद रिपोर्ट की पुष्टि करें।
Also Read:
- Kangana Ranaut ने मनाली वाले घर की फोटोज की शेयर, बर्फ से पूरी तरह ढका आया नजर ।
- Akshay Kumar को मड बाथ में पहचान पाना हुआ मुश्किल, Bade Miyan Chote Miyan के शेड्यूल को खत्म कर ऐसे मनाया जश्न
- Priyanka Chopra और Nick Jonas को इस वजह से खाली करना पड़ा अपना घर, सेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज