INDIA NEWS (DELHI): केंद्र सरकार की इस योजना में गरीब राशन कार्डधारकों को ही अब ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ के तहत मुफ्त राशन दिया जाएगा। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान लोगो को राशन की बहुत जरुरत थी। इसको देखते हुई।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 2020 में शुरू किया गया। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक अब इस योजना को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा गया है। इस योजना के तहत कुल 2 लाख करोड़ रुपये खर्च होना है। यह खर्च केंद्र सरकार के तरफ से उठाया जाएगा। इस योजना में लगे खर्च में राज्य सरकार से कोई पैसे नहीं वसूला जायेगा।

इस योजना की शुरुआत 2020 में हुई थी।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार गेहूं-चावल और मोटा अनाज 1 से 3 रुपये प्रति किलो की रेट से लोगो को देगी। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया की साल 2023 तक किसी भी कार्ड धारकों से पैसे नहीं वसूली जाएगी।

इस साल भी मिलेगा फ्री राशन सरकार की इस योजना का लाभ आप भी उठा सकते है। जिस भी व्यक्ति के पास राशन कार्ड ना हो। वो जल्दी से जल्दी अपना राशन कार्ड बनवा ले। इस साल भी आपको उसी दाम पर मिलेगा राशन।

इस साल मिलने वाले राशन का केंद्र सरकार ने लिस्ट जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने बैंठक में कहा है की वो राज्य से इसके लिए कोई पैसे नहीं वसूलेंगे। इस योजना में लगे सारे खर्च केंद्र सरकार उठाएगी।