(इंडिया न्यूज़,Incentive will be available on transactions through BHIM UPI): मोदी कैबिनेट ने कम रकम के डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए 2600 करोड़ रूपये के प्रोत्साहन राशि की मंजूरी दे दी है। आपको बता दें,BHIM UPI से ट्रांजैक्शन पर मिलेगा इंसेंटिव मिलेगा। साथ ही कैबिनेट ने तीन मल्टी लेवल। कोऑपरेटिव सोसाइटी के गठन का भी निर्णय लिया है।
इसके साथ ही मोदी कैबिनेट ने पीएम मुफ्त अनाज योजना का नाम बदलने का फैसला लिया है। आपको बता दें, अब से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का नाम होगा पिछली कैबिनेट में मुफ्त अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। पिछली 23 दिसंबर को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को मुफ्त में अनाज मुहैया कराया जाएगा।
इसके साथ ही अब अन्न योजना की अवधि 31 दिसंबर को खत्म हो रही थी। कोविड-19 महामारी के दौरान गरीबों को मुफ्त अनाज बांटने की शुरुआत अप्रैल 2020 में की गई थी। इसे ही एक साल के लिए बढ़ा दिया गया।