होम / बच्चे की वित्तीय जरूरतों के लिए इन जगहों पर करें निवेश, मिलेगा बेहतर रिटर्न

बच्चे की वित्तीय जरूरतों के लिए इन जगहों पर करें निवेश, मिलेगा बेहतर रिटर्न

India News Desk • LAST UPDATED : May 24, 2022, 12:43 pm IST

इंडिया न्यूज:
बच्चे के जन्म से लेकर बड़े होने तक जिन्मेदारियां उसके माता-पिता की होती हैं। यदि माता-पिता चाहते हैं कि बच्चे के सक्षम होने तक उसके खर्च आसानी से पूरे हों और उनका रिटायरमेंट प्लान प्रभावित न हो तो जितना जल्दी हो सके बच्चे की वित्तीय जरूरतों के लिए निवेश शुरू कर दें। जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, शुरूआती निवेश उतना कम होगा और रिटर्न ज्यादा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कौन सा निवेश होता है बच्चों के लिए फायदेमंद।

सुकन्या समृद्धि योजना: बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बहुत अच्छी सरकारी योजना है। आप 0 से 10 वर्ष तक की बेटी के नाम पर उसके 14 वर्ष की होने तक इसमें निवेश कर सकते हैं। अभी इस योजना में निवेश पर सालाना 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है। बेटी के 21 वर्ष का होने पर एकमुश्त रकम ब्याज सहित मिलेगी। इसमें मिलने वाला रिटर्न फिक्स होता है और इसमें निवेश और मैच्युरिटी दोनों में टैक्स लाभ मिलता है।

Invest in these places for the financial needs of the child, you will get better returns

पीपीएफ खाता खुलवाएं: बच्चे के नाम पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) खाता खोलना अच्छा विकल्प है। पीपीएफ में 15 साल का लॉक इन होता है। इसमें निवेश पर टैक्स की छूट मिलती है। अधिक रिटर्न के लिए निवेश के इन सभी विकल्पों में इक्विटी फंड्स में अधिकतम हिस्सा रखना बेहतर होता है। जब आपके वित्तीय लक्ष्य थोड़ा दूर हैं तो आप बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा उठाकर रिटर्न को अधिकतम कर सकते हैं।

इक्विटी फंड बेहतर: बच्चे के भविष्य के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे अच्छे विकल्प माने जाते हैं। आप 2 से 4 अच्छा प्रदर्शन करने वाले इक्विटी फंड्स में एसआईपी शुरू कर सकते हैं। लंबे समय में इक्विटी ही सबसे ऊंचा रिटर्न देने वाला साधन है। अब मान लीजिए यदि आपको 21 वर्ष बाद 1 करोड़ रुपए की जरूरत है तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न अनुमान से प्रति माह 9,000 रुपए निवेश करने की जरूरत होगी। यदि आप बच्चे को 18 की उम्र में करोड़पति बनाना चाहते हैं, तो इस रिटर्न के हिसाब से 13,000 रुपए मासिक निवेश करने की जरूरत पड़ेगी।

चाइल्ड प्लान: आप चाहें तो चाइल्ड प्लान में भी निवेश कर सकते हैं। ऐसे चाइल्ड प्लान एंडवमेंट और यूलिप दोनोें विकल्पों में मिलते हैं। इनमें प्रीमियम की छूट का विकल्प होता है। यानी प्रीमियम चुकाने वाले अभिभावक की मृत्यु होने पर बाकी प्रीमियम इंश्योरेंस कंपनी भरती है और बच्चे को नियत अवधि के बाद वांछित राशि मिल जाती है।

Invest in these places for the financial needs of the child you will get better returns

ये भी पढ़ें : टू व्हीलर के लिए हेल्मेट ही नहीं, इन बातों का भी रखें ख्याल, वरना देना होगा 2000 का चालान

ये भी पढ़ें : जानिए निगेटिव रिटर्न से कैसे बचें ?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
BSF Recruitment 2024 Notification: BSF में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन, निकली बंपर भर्ती- Indianews
Iraq: इराक में आतंकवाद के 11 दोषियों को दी गई फांसी, पर क्यों एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की निंदा?- Indianews
Pakistan: गर्लफ्रेंड का बर्गर खा गया दोस्त, तो शख्स हुआ इतना नाराज कि कर दी हत्या- Indianews
Iran: ईरान लगातार बढ़ा रहा यूरेनियम भंडार, IAEA प्रमुख ने जताई चिंता- Indianews
ADVERTISEMENT