India News (इंडिया न्यूज़), Free Meal: दुनियाभर में ज्यादातर लोगों को घूमना-फिरना और खाना-पीना पसंद होता है। लेकिन घूमने-फिरने और खाने-पीने में सबसे बड़ी समस्या होती है पैसे की। कई बार कम बजट के चलते व्यक्ति अपना पसंदीदा खाना नहीं खा पाता। लेकिन बता दें की एक ऐसा होटल भी है जो लोगों को फ्री में खाना खिलाता है। आज हम आपको ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां खाना फ्री में मिलता है। लेकिन फ्री में खाना खाने के लिए होटल मालिक ने एक शर्त रखी है, जिसे पूरा करना जरूरी है।

  • इस होटल में मिलता है फ्री खाना
  • कहां है यह होटल

सालों बाद Honey Singh को अपने इन तीन सुपरहिट गानों के लिए हुआ पछतावा, ‘अब तक की सबसे बड़ी बेवकूफी’ दिया करार

इस होटल में मिलता है फ्री खाना

भारत और दुनिया के दूसरे देशों में खाने-पीने के शौकीन कई लोग हैं। खाने के शौकीन अच्छे खाने की तलाश में मीलों सफर करते हैं। लेकिन आम आदमी हर रोज अच्छे रेस्टोरेंट में खाना नहीं खा सकता। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रेस्टोरेंट में खाना काफी महंगा होता है, जिसे आम आदमी हर रोज नहीं खा सकता। लेकिन आज हम आपको ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोगों को फ्री में खाना मिलता है।

Deepika Padukone ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर ट्रोलर्स के मुंह पर मारा थप्पड़, पति Ranveer Singh संग प्यार में डूबी दिखीं एक्ट्रेस

कहां है यह होटल

आपको बता दें कि जापान में एक अनोखा रेस्टोरेंट सामने आया है। यहां फ्री में खाना देने का आइडिया हमेशा से लोगों के बीच चर्चा में रहा है। आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट का नाम मिराई शिकोडु है जो टोक्यो में है। मिराई शिकोडु का मतलब है भविष्य का रेस्टोरेंट। यहां खाने के लिए 50 मिनट की शिफ्ट में काम करना पड़ता है। अब तक सैकड़ों से ज़्यादा लोग यहां काम करने आ चुके हैं। इन लोगों ने अपने हिस्से का काम भी चुना है। बदले में उन्हें अपना मनपसंद खाना खाने को मिलता है।

क्या कहते हैं कर्मचारी

यहां की शेफ़ सेगई कोब्याची कहती हैं कि अच्छा खाना हर किसी का अधिकार है। उनका मानना ​​है कि पैसे की कमी का मतलब यह नहीं है कि खाने की कमी है। इस प्रयोग के पीछे की वजह एक ऐसी जगह बनाना भी था जहां हर किसी का स्वागत हो। उन्होंने बताया कि कई छात्र पैसे बचाने के लिए यहां आते हैं और उन्हें अच्छा खाना मिलता है।

Ap Dhillon और Salman का अंडरवर्ल्ड पर वो गाना जिसे देखकर खौला गैंगस्टर का खून, की ताबड़तोड़ फायरिंग