होम / जानिए निगेटिव रिटर्न से कैसे बचें ?

जानिए निगेटिव रिटर्न से कैसे बचें ?

India News Desk • LAST UPDATED : May 24, 2022, 10:41 am IST

इंडिया न्यूज:
ज्यादातर लोगों का ध्यान भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने पर होता है, लेकिन प्लानिंग करते समय वे महंगाई का ध्यान रखना लोग भूल जाते हैं। इस स्थिति में घबरा कर गलत फैसला लेने के बजाय निवेशकों को अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए।

वहीं आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि ‘रूस और ब्राजील को छोड़कर आज लगभग हर देश में ब्याज दरें निगेटिव हैं।’ ब्याज दरों के निगेटिव होने का मतलब है कि फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर महंगाई की दर से कम ब्याज मिलना। इसे निगेटिव रिटर्न कहा जाता है।

बता दें निगेटिव रिटर्न का सीधा असर आपके फाइनेंशियल गोल पर पड़ता है। ऐसे में फाइनेंशियल प्लानर की सलाह मानें तो निवेशकों को पैसा ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां महंगाई से ज्यादा रिटर्न मिल रहा हो। आइए जानते हैं निगेटिव रिटर्न क्या है और इससे कैसे बचें।

निगेटिव रिटर्न क्या?

दरअसल, निवेश करने पर महंगाई दर की तुलना में कम रिटर्न मिलता है तो इसे ही निगेटिव रिटर्न कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर आपने किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराई है, जिस पर आपको 5 फीसदी का सालाना रिटर्न मिल रहा है, लेकिन रिटेल महंगाई दर 8 फीसदी के करीब है। यानी महंगाई दर की तुलना में आपको अपने निवेश पर 3 फीसदी कम रिटर्न मिल रहा है।

निगेटिव रिटर्न से कम होती है पैसे की वैल्यू?

Know how to avoid negative returns

अब मान लीजिए आपने कहीं 100 रुपए निवेश किए हैं जहां से आपको 5फीसदी रिटर्न मिलना है। ऐसे में अगर महंगाई दर 8फीसदी है तो आपके पैसे की वैल्यू सालाना तौर पर 3फीसदी घट जाएगी। यानी आपके 100 रुपए की वैल्यू 97 रुपए की रह जाएगी। उदाहरण के तौर पर अभी महंगाई दर 8फीसदी के करीब है। यानी जो वस्तु अभी 100 रुपए की है 1 साल बाद वो 108 रुपए की हो जाएगी। अगर आपको निवेश पर 5 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आपके 100 रुपए 1 साल बाद 105 रुपए ही हो पाएंगे। यानी आप 3 रुपए के नुकसान में रहेंगे।

क्या रूल आॅफ 70 निगेटिव रिटर्न से बचाएगा?

इस नियम के अनुसार 70 को मौजूदा महंगाई दर से भाग देकर ये पता कर सकते हैं कि आपके निवेश का मूल्य कितनी तेजी से घटकर आधा रह जाएगा। उदाहरण के लिए जैसे अभी महंगाई दर 8फीसदी है तो आपके पैसे का मूल्य करीब 8 साल 10 महीने में घटकर आधा रह जाएगा। यानी अगर आप अपने 100 रुपए की वैल्यू 100 रुपए बनाए रखना चाहते हैं तो आपको कहीं ऐसी जगह निवेश करना होगा जहां से आपको सालाना 8फीसदी रिटर्न मिले।

निगेटिव रिटर्न से बचने का तरीका क्या?

बैंक और पोस्ट ऑफिस में कोई ऐसी स्कीम नहीं है जो आपको 8फीसदी का रिटर्न दे सके। ऐसे में अगर आप थोड़ा रिस्क ले सकते हैं तो म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम्स या स्टॉक मार्केट में सीधे निवेश कर सकते हैं।

Know how to avoid negative returns

ये भी पढ़ें : टू व्हीलर के लिए हेल्मेट ही नहीं, इन बातों का भी रखें ख्याल, वरना देना होगा 2000 का चालान

ये भी पढ़ें :  WhatsApp Chat Filter Feature से अब यूजर एक्सपेरिंस होगा और भी शानदार, जल्द मिलेगा अपडेट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

लेटेस्ट खबरें

अक्षय कुमार के साथ सगाई टूटने का सदमा नहीं सह पाई थी Raveena Tandon! खुदकुशी की खबरों पर किया रिएक्ट
Anushka Sharma ने Akaay को जन्म देने के बाद पहली फोटो की शेयर, पोस्ट में लिखी ये बात
Lok Sabha Election 2024: पूर्णियां सीट पर अड़े पप्पू यादव, कहा-आत्महत्या करना मंजूर लेकिन पूर्णिया छोड़ना नहीं
Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवल का ED पर आरोप, कोर्ट में बताया क्या है प्रवर्तन निदेशालय का मिशन
Ranbir Kapoor की Ramayana में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, रावण की पत्नी मंदोदरी का निभाएंगी रोल
Lok Sabha Election 2024: राम ही नहीं, रामायण धारावाहिक के रावण, सीता…समेत ये किरदार भी लड़ चुके हैं चुनाव
The Sabarmati Report Teaser: रिलीज हुआ साबरमती रिपोर्ट का टीज़र, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
ADVERTISEMENT