इंडिया न्यूज ।
गर्मी के मौसम में छत पर रखी टंकी का पानी इतना गर्म हो जाता है कि उससे नहाना तो दूर पीना भी मुश्किल हो जाता है । दिल्ली, मुंबई, गुजरात और राजस्थान आदि शहरों में तो वैसे गर्मी के मौसम में टंकी का गर्म पानी छूने का मन नहीं करता है। गर्मी के मौसम में टंकी का पानी इतना गर्म रहता है कि कपड़ा साफ करने, नहाने आदि काम को भी करने का मन नहीं करता है। हालांकि, कम स्तर पर फ्रिज में रखकर पानी को ठंडा किया जाता सकता है, लेकिन नहाना या कपड़ा साफ करना हो तो फिर अधिक पानी चाहिए। ऐसे में अगर आप भी गर्मी के मौसम में टंकी के गर्म पानी को इस्तेमाल करके परेशान हो चुकी हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसा उपाय बताते है जिनके प्रयोग से काफी हद तक गर्म पानी की समस्या से निजात मिल जाएगा ।
टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए जूट की बोरी एक बेहतरीन उपाय है। अगर तापमान 40 या फिर उससे से भी अधिक हो तो आप बहुत हद तक टंकी के पानी को ठंडा रख सकती हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए आप चार से पांच जूट की बोरी का जुगाड़ कर लीजिए। सभी जूट की बोरी को पानी में अच्छे से भिगोकर टंकी को अच्छे से ढक दीजिए। जब बोरी सूखे तो फिर से बोरी पर पानी डाल लीजिए। आपको बता दें कि इससे काफी हद तक टंकी का पानी ठंडा रहता है।
अगर आपको टंकी को जूट की बोरी से ढकने में परेशानी हो रही हैं तो फिर आप उपयोग से कुछ घंटे पहले बाल्टी या किसी अन्य चीज में पानी को भाकर रख सकती हैं। अगर आपको अगले दिन कुछ अधिक पानी का इस्तेमाल करना है तो आप रात में भी बाल्टी या किसी अन्य चीज में पानी को भरकर रख सकती हैं। इससे पानी बिल्कुल ठंडा रहता है।
अगर आप कुछ ही देर में टंकी का पानी ठंडा करना चाहते हैं तो कूलर फैन की मदद लेना एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। इसके लिए आप बाल्टी या किसी अन्य चीज में पानी को भर लीजिए और कूलर फैन के नीचे रख दीजिए। इससे पानी कुछ ही देर में ठंडा हो जाएगा। इसके अलावा टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए आप सीलिंग फैन के नीचे भी कुछ देर के लिए रख सकते हैं।
गर्मी के मौसम में टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए मिट्टी का मटका सबसे बेहतरीन विकल्प में से एक है। इससे रखें पानी को आप पीने से लेकर खाना बनाने तक के काम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पानी के इस्तेमाल से कुछ घंटे पहले मटका में पानी को डालकर छोड़ दें। मटका को आप किसी ऐसी जगह रखें जहां अधिक गर्मी नहीं पड़ती हो। आप चाहें तो जूट की बोरी को पानी से भिगोकर मटके को ढक सकती हैं। इससे तेजी से पानी ठंडा हो जाएगा।
कई लोगों का मानना है कि तांबे के बर्तन में पानी रखने से बहुत जल्दी ठंडा हो जाता है। ऐसे में आप तांबे के बर्तन में टंकी का पानी रखकर ठंडा कर सकते हैं।
टंकी का नल अगर बाहरी दीवार पर है तो आप उसे किसी चीज से ढक सकती हैं। क्योंकि पाइप गर्म होने की वजह से भी पानी गर्म हो जाता है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
ये भी पढ़ें :जानें, उल्टी-दस्त है तो कैसे पता करें कि फूड पॉइजनिंग है या कोरोना
India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: अगर आप व्यापार बढ़ाने या घर बनाने की योजना…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में बाइक चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बीच तस्करी का बड़ा मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चरस तस्करी के…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बुधवार को एक…