इंडिया न्यूज (How to Wash Cotton Clothes)
गर्मियों में कॉटन के कपड़े आरामदायक तो लगते ही हैं, साथ ही ये दिखने में बहुत अच्छे लगते हैं। आजकल बाजारों में कॉटन की कई सारी वैरायटी उपलब्ध हैं। कॉटन के कपड़े पहनने के शौकीन लोग इनको खरीद तो लेते हैं लेकिन इनकी सही देखभाल नहीं होने के कारण यह कुछ समय बाद पहनने लायक नहीं बचते। जैसे कई बार लोग नए कपड़े पहनकर आॅफिस, कॉलेज, मॉल और पार्टियों में जाते हैं। घर आकर उसे एक कोने में फेंक देते हैं। फिर उन्हें लापरवाही के साथ धो भी देते हैं। ऐसे में कपड़े ज्यादा दिन नहीं चलते हैं और जल्द खराब हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं इनकी सही देखभाल कैसे करना चाहिए।

कॉटन के कपड़े कैसे धोएं

कहा जाता है कि जब बाजार से कॉटन के कपड़े खरीदते हैं, तो इन कपड़ों में लगा हुआ लेबल हमें इन्हें धोने के तरीके के बारे में बताता है। जो लोग 100फीसदी कॉटन पहनना पसंद करते हैं। उन लोगों को इन कपड़ों को ड्राई क्लीन ही करवाना चाहिए। इसके अलावा कपड़े में लगे लेबल पर इन्हें धोने के लिए पानी का सही टेंपरेचर भी बताया जाता है।

शर्ट की कौन सी जगह ज्यादा गंदी होती है?

शर्ट के अंदर साइड वाले कॉलर पर। इस जगह पर आप लोशन या कोई क्रीम लगाते हैं, वो चिपक जाता है। इस वजह से कॉलर पर दाग जल्दी लगता है। इसलिए इस जगह को अच्छे से धोना जरूरी है। साथ ही पसीने की वजह से भी यह हिस्सा गंदा होता है।

सुखाने का तरीका: कई लोग अपने कपड़ों को ड्रायर में डालकर जल्दी-जल्दी सुखा देते हैं। इससे कपड़े जल्दी सिकुड़ते और खराब होते हैं। हैंगर में शर्ट को लटका दें, फिर एयर-ड्रायर की मदद से उसे सुखाएं।

वहीं शर्ट के पूरे बटन बंद करें। कॉलर के अंदर एक प्लास्टिक या कार्डबोर्ड बैंड रखें, जैसे दुकान से लाई नई शर्ट में लगा होता है। शर्ट को पलटें और पीछे कागज या टिशू पेपर रखें। अब शर्ट को अच्छी तरह से फोल्ड करके अलमारी में रख दें। अलमारी में ऐसे रखें कि जब शर्ट निकालना हो, तो बाकी कपड़े खराब न हों।

टी-शर्ट धुलने का तरीका: बता दें टी-शर्ट को ठंडे पानी में ही धोएं। ज्यादा पटक-पटक कर नहीं, बल्कि आराम से धोएं। आपके वॉशिंग मशीन में पमार्नेंट प्रेस का आॅप्शन है, तो उसमें टी-शर्ट सुखाएं। अगर नहीं है, तो ड्रायर में कपड़े न सुखाएं, बाहर हवा में डालें।

शर्ट-टीशर्ट अलमारी में रखने का तरीका: टी-शर्ट को फोल्ड करके अलमारी में रखें। इससे टी-शर्ट पहनने लायक रहता है। आस्तीन को पीछे की तरफ मोड़ें, फिर आधे टी-शर्ट को क्रॉसवाइज में मोड़ें।
अब इसे अलमारी में रखें। टी-शर्ट को हैंगर में न लटकाएं। इससे उसमें हैंगर का निशान आ जाता है। साथ ही टी-शर्ट पर किया हुआ प्रेस खराब हो जाता है।

पैंट्स धोने की जरूरत नहीं: सारे पैंट्स के मुकाबले डेनिम सबसे लो-मेंटेनेंस पैंट है। डेनिम को लगातार पहनें और न धोएं, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन डेनिम को धोने से कोई नुकसान भी नहीं होगा। हां इसे हमेशा उल्टा कर यानी अपसाइड डाउन कर धोना चाहिए।

वहीं डेनिम को किसी बड़ी अलमारी में रखें या कपड़ों के ढेर में फेंक दें, फिर भी इसे कुछ नहीं होगा। डेनिम की खास बात यह है कि ये नाजुक नहीं है। इसे लगातार पहनने पर, इसमें छेद हो भी जाए, तो भी ये एक फैशन ही बनेगा।

कॉटन के कपड़ों को प्रेस करने का सही तरीका क्या?

आजकल बाजारों में कई तरह की हाई टेक्नोलॉजी वाली प्रेस मिल जाती है। इन प्रेस में अलग-अलग तरह के कपड़ों को स्त्री करने के लिए अलग-अलग मोड दिए होते हैं। यदि आप अपने कॉटन के कपड़ों को साधारण प्रेस से स्त्री करते हैं, तो आपको थोड़ा सावधानी रखने की जरूरत है। इन कपड़ों में स्त्री करने के लिए प्रेस को ज्यादा गर्म ना करें। नहीं तो कॉटन के कपड़े इसमें चिपक सकते हैं। साथ ही अच्छा होगा कि कॉटन के कपड़ों में प्रेस करते समय उन्हें हल्का गीला रखें।

ये भी पढ़ें: वजन घटाने में फायदेमंद है अंजीर, जानिए कैसे?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube