Rice Face Mask For Glowing Skin: चावल एक ऐसा अनाज है, जिसे खाना कईं लोग पसंद करते हैं। कुछ लोगों को तो चावल इतना ज्यादा पसंद होता है कि वो सुबह और शाम इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं। लेकिन कईं बार ऐसा होता है कि चावल बनाने के बाद ये बच जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग इसे फिर से खा लेते हैं, तो कुछ इसे फेंक देते हैं। अगर आप भी बचे हुए चावल को फेंक देते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी स्किन केयर के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो यहां जानिए त्वचा के लिए बचे हुए चावल का किस तरह से करें इस्तेमाल।
अगर खाने में बने चावल बच गए हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर अपनी त्वचा का निखार वापस पा सकते हैं। इसके लिए आपको बचे हुए चावल को पीसकर इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई का कैप्सूल मिलाएं। अब इस तैयार पेस्ट को मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए सूखने दें। बाद में साफ पानी से अपना मुंह धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस फेस मास्क को लगाने से आपका चेहरा न सिर्फ बेदाग होगा, बल्कि इसमें निखार भी आ जाएगा।
आप बचे हुए चावल का इस्तेमाल बतौर नेचुरल स्क्रब भी कर सकते हैं। इसके लिए चावल और शहद का फेस मास्क तैयार करें। इसे बनाने के लिए बचे हुए चावल को पीसकर इसमें एक चम्मच शहद अच्छी तरह मिलाएं। अब इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में साफ पानी से फेस वॉश कर लें। नेचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप इस फेस मास्क का हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा संबंधी कई परेशानियों के लिए चावल का पानी काफी कारगर माना जाता है। ऐसे में आप स्किन केयर के लिए चावल के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चावल में पानी डालकर इसे अच्छे से उबलने दें। अब चावल को छानकर पानी अलग कर लें। इसके बाद रूई की मदद से इस पानी को अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को काफी फायदा मिलेगा।
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…