India News (इंडिया न्यूज़), Hariyali Teej 2023 Recipes at Home: सावन का पावन महीना जारी है। भगवान शिव को समर्पित इस महीने का हिंदू धर्म में अपना खास महत्व होता है। सावन माह से हिंदू धर्म में तीज-त्योहारों की शुरुआत होती है। हरियाली तीज का त्योहार भी सावन माह में ही मनाया जाता है, जो इस बार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। बता दें कि इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शाम को माता पार्वती-भगवान शिव की पूजा के बाद पारण किया जाता है। पूजा में भगवान को अलग-अलग पकवानों के भोग लगाएं जाते हैं। तो भोग के लिए चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को आप घर में ही कर सकती हैं तैयार।
खोये से बने लड्डू से भी आप तीज में माता पार्वती और भगवान शिव को भोग लगा सकती हैं। इस लड्डू को बनाने में बस खोए और खूब सारे ड्राई फ्रूट्स की जरूरत होती है। मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है ये लड्डू।
हरियाली तीज पर भोग में आप मालपुआ को भी शामिल कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में आटा व सूजी मिलाएं। इसके बाद इसमें चीनी, इलायची पाउडर, पिसी सौंफ डालकर मिक्स करें। इसके बाद थोड़ा सा मावा। इसके बाद इस मिश्रण में गुनगुना दूध डालें और बैटर तैयार करें। कुछ देर फेंटें जिससे बैटर में गांठें न रह जाएं। इसके बाद कड़ाही में तेल या घी डालें। इसमें गहरे चम्मच की मदद से तेल में बैटर को डालें। अलट-पलट कर सेंक लें। इसे ऐसे भी खा सकते हैं या फिर ऊपर से चाशनी डालकर भी।
हरियाली तीज के पारंपरिक पकवानों में घेवर भी शामिल है, लेकिन इसे घर में बनाना थोड़ा मुश्किल होता है, तो आज घेवर की जगह गुजिया इस मौके पर बना सकती हैं। खोए की गुजिया को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इसे बनाने में बहुत ज्यादा चीज़ों की जरूरत भी नहीं होती।
बासुंदी भी एक लजीज़ और आसानी से बन जाने वाली रेसिपी है। दूध, केसर, जायफल, इलायची पाउडर, चिरौंजी और चीनी की मदद से तैयार कर सकते हैं ये डिश। इसे रिच बनाने के लिए ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालना न भूलें। इसे ठंडा और गर्म दोनों ही तरीकों से खाया जा सकता है।
सबसे आसानी से बनने वाली भोग की रेसिपी है खीर। सिर्फ दूध, चावल और चीनी की जरूरत होती है इसे बनाने में। दो-तीन तरह का भोग लगाना चाहती हैं, तो खीर को अपने मेन्यू में शामिल कर सकती हैं।
Read Also: शाम की हल्की भूख के लिए घर पर बनाए कटहल के चिप्स, जाने इस हेल्दी स्नैक्स की रेसिपी (indianews.in)
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…