मानो तो भगवान, ना मानो तो पत्थर इस कहावत को तो आपने कई बार और कई लोगों से सुना होगा। लोगों को आपने अक्सर कहते सुना होगा की 21 सदी में पैसा ही सब कुछ है। अगर पैसा नहीं तो कुछ नहीं, ना ही पॉवर, ना कोई दोस्त, और ना ही कोई रिश्ता।

देश में लोग पैसे कमाने के लिए नौकरी या व्यापार करते है। जो लोग ज्यादा पैसा कमाते है उनको ज्यादा तकलीफ नहीं होती। लेकीन जो लोग कम पैसा कमाते है या यू कहें की जिनकी आय 30 हजार से 40 हजार के बीच है, उन लोगों को अपना परिवार चलाते चलाते सारी पुंजी चली जाती है। हाथ में कुछ नहीं बचता। ऐसे में हम आपको कुछ वास्तु उपाय बताते है जिसे अपनाने से आप पैसे को बचा सकते है।

आरती के समय कपूर का प्रयोग जरुर करें

ज्यादातर लोग सिर्फ अगरबत्ती और दिए से पुजा और आरती संपन्न कर देते है। लेकिन अगर आप आज से ही आरती करते वक्त कपूर का प्रयोग करेंगे तो कपूर की गंध वातावरण में सकारात्मक और दैवीय ऊर्जा को आकर्षित करती है।

लक्ष्मी या कनकधारा स्तोत्र का पाठ पाठ प्रतिदिन करना चाहिए

यह पाठ धन कमाने और धन संचय करने के लिए यह बहुत ही फलदायी माना जाता है। इसका पाठ करने से आप धन को बचा सकते है।

पोछा लगाते समय नमक का प्रयोग करें

घर की सफाई करते समय नमक को पानी में मिलाकर पोंछा लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।