Google 2022: साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च हुई पनीर पसंदा, जानें रेसिपी

(इंडिया न्यूज़, Most searched ‘Paneer Pasanda’ in the year 2022): हर साल आता है और चला जाता है। वैसे ही दिसंबर का महीना आ चुका है और कुछ दिनों बाद नया वर्ष शुरू हो जाएगा। साल खत्म होने में बस कुछ दिन ही रह गए है। हर साल में कोई ना कोई यादें जुड़ी होती है। अभी हाल ही में गूगल ने गूगल ऑफ़ ईयर सर्च की रिपोर्ट जारी की है।

पनीर लवर फैन्स के लिए यह अच्छी बात है। गूगल की इस सर्च 2022 रिपोर्ट के अनुसार, पनीर पसंदा भारत और दुनिया भर में सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली रेसिपी थी। हालांकि, हमारे लिए यह हैरानी की बात नहीं है क्योकि यह क्रीमी, मखमली और बहुत ही स्वादिष्ट पनीर की डिश किसी को भी आकर्षित कर सकती है।

पनीर पसंदा बनाने के लिए सामग्री

पनीर – 250 ग्राम
कॉर्न फ्लोर/अरारोट/मैदा – 2 टेबलस्पून
काजू – 8-10
बादाम – 8-10
पिस्ता कतरन – 1 टी स्पून
किशमिश – 1 टेबलस्पून
अदरक पेस्ट – 1 टी स्पून
टमाटर – 4-5
क्रीम – 1 कप
कसूरी मेथी – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
जीरा – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
हरी मिर्च – 2-3
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
तेल – जरुरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

पनीर पसंदा बनाने की आसान विधि

आपको सबसे पहले पनीर पसंदा बनाने के लिए पनीर के आधा इंच मोटे और डेढ़ इंच चौड़े चौकोर टुकड़े काट लें। इसके बाद इन टुकड़ों को बीच में से डाइगोनल काटते हुए तिकोने टुकड़े कर लें। अब काजू, बादाम के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया काट लें। अब स्टफिंग के लिए थोड़ा सा पनीर लेकर उसे क्रम्बल कर लें। इसके बाद उसमें बारीक कटे काजू, बादाम मिक्स कर दे।
इसके बाद इसमें किशमिश और हरा डालकर मिलाएं। आखिर में स्वादानुसार नमक डाल दें।

इसके बाद एक कटोरी में कॉर्नफ्लोर/अरारोट लें और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर उसका गाढ़ा चिकना घोल तैयार कर लें। अब इसमें भी एक चुटकी नमक डालकर चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से घोल दें जिससे नमक ठीक से मिल सके। अब पनीर के तिकोने टुकड़े लें। एक टुकड़ा लेकर उसे बीच में से इस तरह से काटें कि वह नीचे से जुड़ा रहे।
इसके बाद पनीर के कटे टुकड़े को खोलकर उसमें तैयार की गई स्टफिंग चम्मच की मदद से भर दें। इसके बाद पनीर को दबाकर सैंडविच तैयार कर लें। इसी तरह पनीर के सारे तिकोने टुकड़ों को काटकर स्टफिंग की फिलिंग कर दें। इसके बाद इन्हें कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गोल्डन होने तक डीप फ्राई कर लें। तलने के बाद इन्हें एक प्लेट में निकालकर अलग रखते जाएं।

अब एक कटे हुए टमाटर, हरी मिर्च डालकर उन्हें मिक्सर में बारीक पीस लें। इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा और हींग डालकर भूनें. इसके बाद अदरक पेस्ट डालकर भूनें। कुछ देर बाद इसमें टमाटर पेस्ट डालकर मिक्स करें और पकने दें। इसके बाद गरम मसाला छोड़कर सारे सूखे मसाले एक-एक कर डालकर भूनते जाएं।

जब मसाला अच्छे से भुन जाए और उसमें से तेल अलग होने लगे तो मसाले में क्रीम डालकर चलाते हुए भूनें। जब मसाले में उबाल आने लगे तो इसमें 1 कप पानी डालें और पकाएं। जब ग्रेवी उबलने लगे तो इसमें पहले से तैयार किए पनीर सैंडविच डाल दें। करछी से उन्हें ग्रेवी के साथ अच्छे से मिक्स कर दें। अब इसमें गरम मसाला और स्वादानुसार नमक मिलाकर पकाएं। आखिर में हरा धनिया डालकर कुछ देर पकाने के बाद गैस बंद कर दें। आपकी स्वादिष्ट पनीर पसंदा की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है। इसे नान, पराठा, चपाती या राइस के साथ गर्मगर्म सर्व करें.

 

 

 

 

 

 

 

Divyanshi Bhadauria

Recent Posts

Paper Leak: राजस्थान SI भर्ती परीक्षा पर भजनलाल सरकार के बदले बोल, मंत्री मीणा ने सरकार पर उठाए सवाल

India News (इंडिया न्यूज), Cm  Bhajan Lal Sharma: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021…

4 minutes ago

Airport in Bihar: दरभंगा और रक्सौल एयरपोर्ट का होगा विस्तार, बिहार कैबिनेट की बैठक से मिली 452 करोड़ रुपये की मंजूरी

India News (इंडिया न्यूज), Airport in Bihar: बिहार कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में…

7 minutes ago

क्या है ‘मलखंब’ जिसके फैन हैं PM Modi? भारत की ये प्राचीन मार्शल आर्ट कैसे बढ़ाती है ताकत

Narendra Modi In Podcast : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी पॉडकास्ट में नजर आए…

9 minutes ago

पांडवों द्वारा द्रौपदी को दिए हर एक जेवर में कैसे छिपी थी एक गहरी शक्ति? प्रत्येक आभूषण का था एक रहस्यमयी नाम!

Facts About Draupadi's Jwellery: पांडवों द्वारा द्रौपदी को दिए हर एक जैवर में कैसे छिपी थी…

9 minutes ago

चाचा ने किया भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला, मौके पर मौत, आरोपी फरार

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दिल दहला…

11 minutes ago