इंडिया न्यूज़: (4 Multani Mitti Face Pack) गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। अब ऐसे में अपनी सेहत के साथ अपनी त्वचा का ख्याल रखना बेहद ही जरुरी है। बता दें कि मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) ऐसी चीज़ है जिसका घरेलू नुस्खों के साथ स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी खूब इस्तेमाल होता है। इसके फायदों की गिनती भी काफी लंबी है। इसे लगाने पर त्वचा की बाहरी सतह से ऑयल और गंदगी निकल जाती है और अन्य अशुद्धियां भी दूर होती हैं। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और डेड स्किन को दूर करती है। ये अनइवन स्किन की दिक्कत दूर करने और चेहरे को निखारने में भी काफी असरदार है। तो यहां जानिए कि घर पर कैसे मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक तैयार कर आसानी से लगा सकते है।

मुल्तानी मिट्टी के ये 4 फेस पैक्स

1. चंदन के साथ

स्किन से एक्सेस ऑयल हटाने में मुल्तानी मिट्टी का यह फेस पैक आपके काम आएगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में बराबर मात्रा में चंदन का पाउडर लेकर मिला लें। इसमें पानी या गुलाब जल डालें और फेस मास्क बनाएं। चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।

2. नारियल तेल के साथ

चेहरे से टैनिंग दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नारियल का तेल और चीनी बराबर मात्रा में लेकर मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखें और फिर स्क्रब की तरह हल्के हाथों से मलते हुए छुड़ा लें। त्वचा साफ नजर आने लगेगी।

3. शहद के साथ

चेहर से फोड़े-फुंसी दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक को बनाकर लगाएं। एक कटोरी में भीगी हुई मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें शहद और हल्दी का पाउडर मिलाएं। चेहरा धोकर इस फेस पैक को लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद फेस वॉश कर लें।

4. नीम के साथ

एक कटोरी लेकर उसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच नीम का पाउडर मिला लें। मिक्स करने के लिए नींबू का रस डालें और थोड़ा पानी मिला लें। इसके बाद कुछ देर इस पैक को लगाकर रखें और जब पैक सूख जाए तो चेहरा हल्के हाथ से रगड़ते हुए धो लें। त्वचा निखर जाएगी और पिंपल्स भी दूर होंगे।