India News (इंडिया न्यूज), Second Nostradamus Prediction: दुनिया के दूसरे नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने अमेरिका को लेकर कई बड़ी भविष्यवाणियां की है। क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के चलते अमेरिका के अधिकतर हिस्सों में ब्लैकआउट देखने को मिलेगा। क्रेग हैमिल्टन पार्कर का कहना है कि प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव चलते कई शहरों केइंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त हो जाएंगे। टेक्सस और कैलिफोर्निया के का अधिकतर हिस्सा बिजली कटौती की वजह से प्रभावित रहेगा।
अपने यूट्यूब चैनल पर क्रेग ने बातचीत करते हुए बताया कि अमेरिका में सत्ता को लेकर भी बड़ी हानि होने वाली है। क्रेग ने कहा, “अमेरिका के कैलिफोर्निया और टेक्सास में बड़ा ब्लैकआउट होने वाला है. जबकि इन दोनों ही जगहों पर बहुत अधिक तेल है।”
क्रेग के अनुसार अमेरिका में भूकंप की वजह से 2024 में पश्चिमी तट पर कई सारे शहर बर्बाद हो जाएंगे। क्रेग ने कहा है, “मैं देख रहा हूं पश्चिमी तट तक भारी भूकंप और प्राकृतिक घटनाएं होंगी, जिससे बहुत कुछ बर्बाद होने वाला है.” अमेरिका में कई दिल दहला देने वाली घटनाएं होगी।
आपको बता दें कि 16वीं सदी के फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की कई सारी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। युद्ध संबंधी, प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई। नास्त्रेदमस का जन्म 15 दिसंबर 1503 में हुआ था। फ्रांस के एक छोटे से गांव में सेंटी रेमी में जन्म लेने वाले मिशेल दि नास्त्रेदमस बचपन से ही अध्ययन में रूचि थी। लैटिन, यूनानी और हीब्रू भाषाओं के अलावा गणित, शरीर विज्ञान एवं ज्योतिष शास्त्र जैसे कठिन विषयों उनकी अच्छी पकड़ थी।
Also Read:
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होने वाला…
Dead People in Dreams: नींद के दौरान सपने देखना एक प्राकृतिक घटना है। कुछ लोगों…
Israeli Strike in Northern Gaza: हमास के द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर भयावह…
Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह की कृष्ण और शुक्ल पक्ष…
Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में…