इंडिया न्यूज ।
छोले बनाने के लिए हम अक्सर प्रेशर कुकर का ही इस्तेमाल करते है । अगर किसी के पास प्रेशर कुकर न हो तो उन लोगों के लिए छोले बनाना समस्या हो जाती है । लेकिन अब आप चिंता न करें आज हम आपको बिना प्रेशर कुकर के छोले बनाना सिखाते है । तो हो जाईये तैयार । वैसे आपको बता दें कि भारतीय घरों में कई खास मौकों पर ही छोले बनाए जाते हैं । अब चाहें इन छोलों को चावल के साथ खाया जाए या फिर पूर व भटूरे के साथ इनके साथ छोले का मजा की कुछ और होता है ।
छोले से कई तरह की रेसिपीज भी बनाई जाती हैं । छोले को स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद माना जाता है । हालांकि छोले के साथ कई बार एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है और वह ये है कि छोले अच्छे से पक नहीं पाते हैं । ये तब और मुश्किल हो जाता है जब घर पर प्रेशर कुकर न हो । अगर आप के साथ भी यही समस्या होती है, तो अब परेशान न हों । हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना कुकर के भी आसानी से अच्छे से छोले को पका सकते हैं ।
फॉयल पेपर
छोले या राजमा को उबालने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जा सकता है । इसको इस्तेमाल करने का एक खास तरीका होता है । इसके लिए सबसे पहले छोले को एक बर्तन में पानी के साथ गैस पर रखें । जैसे ही इसमें उबाल आ जाए इसे फॉयल पेपर से अच्छे से कवर कर दें और ऊपर से किसी चीज से ढक दें । इससे छोले बिल्कुल प्रेशर कुकर की तरह पकेंगे ।
स्टीमर
आप स्टीमर की मदद से भी छोले को आसानी से पका सकते हैं । हालांकि इसमें थोड़ा ज्यादा समय जरूर लगता है । स्टीमर की मदद से छोले भाप में अच्छे से पक सकते हैं जिसके बाद आप अपनी पसंद की रेसिपी को तैयार कर सकते हैं ।
दम स्टाइल
अगर आप छोले को और अधिक टेस्टी बनाना चाहते हैं तो आप दम स्टाइल से कुक कर सकते हैं । इसमें समय ज्यादा लगेगा लेकिन स्वाद दमदार होगा । दम स्टाइल से छोले पकाने के लिए आपको धीमी आंच में छोले को ढक कर काफी देर तक पकाना होगा ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
यह भी पढ़ें : RPSC Senior Teacher के लिए आवेदन करने का एक और मौका,जानें
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…