Order PVC Aadhar Card Sitting At Home
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Order PVC Aadhar Card Sitting At Home: देश में 1 जनवरी 2013 को आधार (Aadhar) प्रोजेक्ट को 51 जिलों में लागू कर दिया गया था। जिसके बाद से आधार एक अहम दस्तावेज के रूप में जाना जाता है। आधार कार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने गुरूवार को कहा है कि बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं।
क्या होता है आधार कार्ड
आधार संख्या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्या है। किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, वह आधार संख्या लेने के लिए नामांकन करवा सकता है। नामांकन करवाने वाले व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान, न्यूनतम जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक सूचना उपलब्ध करवानी होती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क होती है।
क्या होता है PVC कार्ड
PVC कार्ड का पूरा नाम पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको 50 रुपए का शुल्क देना होगा। UIDAI के अनुसार, इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां शामिल होतीं हैं।
#OrderAadhaarPVC#Aadhaar PVC card is water-resistant. With good quality printing and lamination, you can now use it everywhere without having to worry about it being damaged, even by the rain.
Order your Aadhaar PVC online now:https://t.co/G06YuJkon1#AadhaarPVCcard pic.twitter.com/W9QYTfkyuH— Aadhaar (@UIDAI) January 20, 2022
कैसे बनवाएं PVC आधार कार्ड?
- इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा।
- इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें।
- ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
- सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा।
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
- पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
- पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।
- इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।
Also Read : Covid-19 And Omicron India Update कोरोना घटा, नए वैरिएंट के केस बढ़े, 8,891 नए मामले