India News (इंडिया न्यूज), Internet Banking Safety: साइबर फ्रॉड के मामले आज के समय में काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में आपको इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। यदि आप इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो और भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि जरा भी लापरवाही आपको कंगाल कर सकती है। पहले बैंक के सभी काम अधिकतर मैनुअली हुआ करते थे। मगर अब इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लोग अपने काफी काम निपटा लेते हैं। अगर आप भी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे सिक्योर रखें। वरना आपकी मेहनत की कमाई जालसाज चुटकियों में खाली कर सकते हैं। तो आइए आज आपको इंटरनेट बैंकिंग सिक्योर करने के कुछ टिप्स बताते हैं।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • आसान पासवर्ड से बचें

अगर अपने नेट बैंकिंग को आप सिक्योर करना चाहते हैं, तो अपने लॉगिन पासवर्ड को आप मजबूत कर लीजिए। कभी भी जन्मतिथि या नंबर को अपना पासवर्ड न बनाएं। अपना पासवर्ड हमेशा ‘HJDL#!92748S&$*#9’ इस तरह का रखें।

  • न करें ऐसे ऑफर्स पर क्लिक

कभी भी किसी लॉटरी या लुभावने वाले ऑफर्स पर क्लिक न करें, जो आपके नेट बैंकिंग को लॉगिन करने को कहें। ऐसे ऑफर्स आपको लालच देकर नकली ऑफर्स में फंसा लेते हैं और आपको चूना लगा देते हैं। इसलिए इन ऑफर्स से हमेशा बचकर रहें।

First Virtual Employee: यूएई ने लॉन्च की पहली वर्चुअल कर्मचारी, जानें कौन है आयशा?

  • कभी सेव न करें ID-पासवर्ड

इसके अलावा काफी लोगों की किसी वेबसाइट या एप से ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत होती है। जिसके चलते वह वहां अपनी नेट बैंकिंग ID और पासवर्ड सेव कर देते हैं। ताकि फिर से नेट बैंकिंग की डिटेल्स न डालनी पड़े। मगर कभी भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा शॉपिंग करने से पहले नेट बैंकिंग ID और पासवर्ड डालें। किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या एप पर इसे कभी सेव न करें।

1 जुलाई से बदलेंगे Sim Card से जुड़े नियम, Airtel, Voda, Jio यूजर्स जान लें ये बातें

  • इन सिस्टम पर लॉगइन करने से बचें

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कभी किसी अन्य सिस्टम या लेपटॉप पर लॉगइन न करें। इनमें ऑफिस का सिस्टम, साइबर कैफे या दोस्त का लैपटॉप या मोबाइल आदि शामिल हैं। सिक्योर नेट बैंकिंग के लिए हमेशा अपने मोबाइल या सिस्टम से ही लॉगइन करें।

Wifi Calling: बिना नेटवर्क के भी मोबाइल से कर सकते हैं कॉल, सेटिंग में बस इस फीचर को कर दें इनेबल