(इंडिया न्यूज़, Silver price fall , know what is the price of gold?): नवरात्रि से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। जल्द करवा चौथ त्योहार आने वाला है ऐसे में महिलाओं ने सोने और चाँदी के गहने खरीदना शुरू कर दिया है और ये दिवाली फेस्टिवल तक सोने-चाँदी के आभूषण की खरीददारी जारी रहेगी। आपको बता दें हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सोना चांदी के खरीददारों के लिए अच्छी अपडेट सामने आ रही है। सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना चांदी की कीमतें बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन से कम पर लिस्ट हुई हैं।
सोना चांदी के भाव सस्ते हुए हैं। चांदी की कीमत में 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट हुई है। यानि आज सोना चांदी के ग्राहकों को सस्ते भाव पर खरीददारी का मौका मिल रहा है। सोने के भाव बाजार में हुए कम।
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,317 रुपये कीमत पर खुला। बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 448 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 446 रुपये की गिरावट रही।
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,112 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 411 रुपये की गिरावट के बाद 47,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 336 रुपये गिरने के बाद 38,488 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
चांदी की कीमत में आई कमी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई। बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 2074 रुपये गिरकर 58,774 रुपये अपडेट हुई है.