होम / Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected शापिंग के दौरान बरतें सावधानी,नहीं हो जाओगे कोरोना ग्रस्त

Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected शापिंग के दौरान बरतें सावधानी,नहीं हो जाओगे कोरोना ग्रस्त

India News Editor • LAST UPDATED : January 21, 2022, 5:13 pm IST

Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected

शापिंग के दौरान बरतें सावधानी,नहीं हो जाओगे कोरोना ग्रस्त

इंडिया न्यूज ।

Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected अगर आप शापिंग करने के लिए बाजार जा रहें हो तो अपना और सहयोगी का पक्का बंदोबस्त करके जाएं। आपकी थोड़ी से लापरवाही आपकों व परिवार को कोरोना ग्रस्त कर सकती है । कोरोना महामारी फैलने के तकरीबन 2 साल बाद भी दुनिया इसके नए-नए वेरिएंट्स से लगातार जूझती नजर आ रही है। अभी भी कोरोनावायरस के

इस नए रूप ने दुनिया में तूफान मचा दिया है। कोरोना वायरस का लगातार म्यूटेशन हो रहा है और हर बार नए, घातक रूपों के साथ सामने आ रहा है। ऐसे में लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग खाने-पीने का जरूरी सामान लेने के लिए बाजार जा रहे हैं, जो काफी घातक साबित भी हो सकता है। इसलिए हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स साझा कर रहे हैं, जो आप शॉपिंग करते समय फॉलो कर सकते हैं।

 

अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनें Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected

बाजार में आपको दर्जनों स्टाइलिश मास्क मिल जाएंगे लेकिन क्या आपको पता है कि इस मास्क को पहनने के बाद भी हमें इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है। क्योंकि वर्ल्ड हेल्थ आॅगेर्नाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस का नया वेरिएंट काफी घातक है। इसलिए सभी को भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनना चाहिए। अगर इसके पास मास्क नहीं है, तो कोशिश करें कि आप डबल मास्क पहनें।

 

हाथोंं को समय-समय पर करते रहें साफ Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected

जब कोरोनावायरस का प्रभाव थोड़ा कम हुआ था, तो लोगों ने एहतियात बरतना कम कर दी थी। लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना क्योंकि कोरोनावायरस का ये नया वेरिएंट काफी घातक है। अगर आप शॉपिंग करने बाहर जा रहे हैं, तो लगातार अपने हाथों को साफ करते रहें और लोगों से हाथ मिलाने से बचें।

 

घर से थैला लेकर जाएं Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected

जब भी आप शॉपिंग करने के लिए बाहर जाएं, तो अपना थैला ही घर से लेकर जाएं । इससे यह फायदा होगा कि ना आप दुकान वाले के संपर्क में आएंगे और ना ही आपको बाहर के किसी भी सामान को हाथ लगाने की जरूरत होगी।

 

दुकानदार से दूरी बनाकर रखें Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected

शॉपिंग करते वक्त सबसे जरूरी और ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आप दुकानदार से लगभग 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। इससे आपको इन्फेक्शन होने का खतरा कम रहेगा। साथ ही, आप इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर दुकान पर पहले से ही कोई ग्राहक है या थोड़ी भीड़ है, तो आप पहले उस ग्राहक को सामान खरीदने दें।

 

आनलाइन पेमेंट करने की कोशिश करें Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected

अगर आप कोई सामान खरीद रहें है तो बेहतर होगा कि आप आनलाइन पेमेंट करें। क्योंकि अगर आप कैश लेनदेन करेंगी, तो आपको इन्फेक्शन होने का खतरा अधिक होगा। आपको आजकल हर जगह आनलाइन पेमेंट करने का आप्शन आसानी से मिल जाएगा।

 

सामान को थोड़ी देर घर के बाहर रख दें Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected

जब आप सारा सामान खरीद लें और घर वापस लौट आएं, तो आप सारा सामान घर के बाहर कुछ देर के लिए रख दें। क्योंकि इतनी एहतियात बरतने के बाद भी, अगर आपके सामान में किसी भी तरह का वायरस आया है। तो आप सामान को घर के अंदर ना ले जाकर घर के बाहर रख दें।

घर आने के बाद नहाएं जरूरी Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected

इन सभी बातों का ध्यान रखने के अलावा, आप इस बात का भी ध्यान रखें कि जब भी आप बाहर से शॉपिंग घर आते हो तो एक बार नहाएं जरूर । ऐसा करने से इन्फेक्शन आपके किसी अन्य परिवार के सदस्यों को नहीं लगेगा और आप अच्छा और सुरक्षित महसूस करेंगे।अगर आप शॉपिंग करने समय हमारी इन बातों का ध्यान रखेंगे,तो आपको इन्फेक्शन होने का खतरा कम होगा।

Take Care While Shopping, You Will Not get Corona Affected

Read More :If You Want to Avoid Stress Then do This Work स्ट्रेस से बचना है तो करें ये काम

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

 

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
Tejas Mk1A: भारत का आकाश में झंड़ा बुलंद, लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान
Surya Grahan 2024: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान
ADVERTISEMENT