India News (इंडिया न्यूज), Beautiful Train Route: एक कहावत तो आपने सुनी होगी कई बार मंजिल से ज्यादा सफर खूबसूरत होता है। बात करें हमारे बेहद सुंदर देश भारत की तो यहां कई लोग फ्लाईट के बजाय ट्रेन को सफर का जरिया बनाते हैं ताकि वो नेचर का का मजा ले सकें। भारत में कई ऐसे ट्रेन रुट्स हैं जिन्हें देख कर लोग खुश हो जाते हैं। क्योंकि वो रुट्स बहुत ज्यादा आकर्षक होते हैं। देश के कई हिस्सों से भारतीय रेलवे होकर गुजरती है। जो कि दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेलवे हैं। हमारा रेल नेटवर्क देश के कोने-कोने में फैला हुआ है। इनमें कुछ रूट इतने अच्छे हैं कि उन्हें देखने के लिए ही यात्री ट्रेन की टिकट बुक करते हैं।
वैसे ट्रेन का सफर जितना आरामदायक होता है उतना ही बजट में भी होता है। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही ट्रेन रूट के लिस्ट जो प्रकृति की खूबसूरती में लिपटे हुए हैं। जो प्रकृति की गोद से निकलते हैं। बता दें कि ये वो ट्रेन रूट्स हैं जहां सबसे ज्यादा पर्यटक भ्रमण के लिए जाना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
- मुंबई से गोवा की यात्रा करने के लिए अगर आप ट्रेन को चुनते हैं तो बेस्ट है। इसके पीछे का कारण है कि यह ट्रेन अरब सागर के किनारे से होकर गुनगुनाती हुई चलती है। इसे भारत की सबसे सुंदर ट्रेन यात्रा मानी जाती है। जो लोग भी गोवा जाते हैं वह एक बार इस ट्रेन में जरूर सफर करना पसंद करते हैं।
2. प्रकृति की सुंदरता का आनंद अगर आप लेना चाहते हैं तो कन्याकुमारी से त्रिवेंद्रम की ट्रेन रुट पर सफर करें। भले ही यात्रा करीब 20 घंटे की होती है लेकिन समय कब गुजर जाएगा आपको पता नहीं चलेगा। यहां कालका-शिमला रेल लाइन पर ट्रेनें चलती हैं। जो कि टॉय ट्रेन जैसी ही है। बता दें कि यह 96 किलोमीटर लंबी है।
3.मंडपम से रामेश्वरम की ट्रेन यात्रा आपके जीवन का बेहद खुबसुरत सफर हो बन जाएगा। रेलवे से सफर अगर आपने नहीं किया है तो कम से कम एक बार इन ट्रेनों रूटों पर जरूर जाएं।
4. दिल्ली जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन में जोधपुर से जैसलमेर वाला रूट बस आपका दिल जीत लेगा। जान लें कि कर्जत नोलावला एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिमी घाट से होकर जाती है। इस रूट से रेल यात्रा का अर्थ है कि प्रकृति की गोद से होकर गुजरना।
ये जिंदगी बहुत छोटी है तो बैठे – बैठे इसे वेस्ट ना करें समय मिले तो कहीं घूम कर आएं।
यह भी पढ़ें:-