Best Places to Celebrate New Year 2023: नए साल की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। हर कोई नया साल आने की खुशी में प्लान बनाते है। क्या युवा, क्या बुजुर्ग हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट जाता है और कईं लोग प्लान भी बना चुके हैं लेकिन अगर आप उनमें से हैं जो अब तक डिसाइड नहीं कर पाए कि न्यू ईयर ईव वो कहां सेलिब्रेट करें तो टेंशन ना लें क्योंकि दिल्ली और उसके आसपास ऐसी लोकेशन मौजूद हैं, जहां आप नए साल का जश्न मना सकेंगे।
दिल्ली की नाइट लाइफ इन्जॉय करनी हो तो इस क्लब में जाया जा सकता है। न्यू ईयर के मौके पर तो यहां जश्न डबल हो जाता है। दिल्ली के बीचों-बीच बाखाखंभा जैसे पॉश एरिया में मौजूद ये नाइटक्लब सेफ्टी के लिहाज से भी ठीक है। खास बात ये है कि ये फाइव स्टार होटल ‘द ललित’ के अंदर है।
साउथ दिल्ली के पॉश इलाके हौज खास में बने इसे पार्टी लोकेशन पर भी आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्लान कर सकते हैं। खासतौर से यूथ इस जगह पर जाना काफी पसंद करता हैं। मौज-मस्ती से लेकर नाच-गाने तक यहां आपको सभी इंतजाम मिलेंगे।
नोएडा का डीएलएफ मॉल इस साल न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यहां चल रहे Smaaash Carnival में जाएं और खूब इन्जॉय करें। शानदार खाना, म्यूजिक आपके इन्जॉयमेंट को दुगना कर देंगे। साथ ही आप यहां पर फैमिली के साथ भी इन्जॉय कर सकते हैं और अगर आप अकेले हैं तो यहां पहुंचने के बाद आपको अकेलेपन का अहसास नहीं होगा।
नोएडा में मौजूद इस खास रेस्टोरेंट का खाना तो लजीज है ही साथ ही यहां का डेकोर लोगों को खूब आकर्षित करता है। वहीं बात करें न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तो खास इंतजाम न्यू ईयर ईव पर यहां किए जाएंगे जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं।
नोएडा और दिल्ली के अलावा गुरुग्राम के लोग भी इस खास लोकेशन पर जाकर नए साल का जश्न मना सकते हैं। बेहद शानदार फूड, ड्रिंक्स के अलावा डास फ्लो पर भी आप मन मुताबिक इन्जॉय कर पाएंगे।
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…