इंडिया न्यूज़: (Moongphali Chutney Recipe) आप अपने खाने को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए साथ में चटनी का सेवन करते है। हर दिन एक जैसी चटनी खाकर बोर हो गए हैं तो ट्राई करें मूंगफली की चटनी। जो खाने में काफी स्वादिष्ट होती है और इसे बनाना भी काफी आसान होता है। तो यहां जानिए 4 लोगो के लिए मूंगफली की लजीज चटनी बनाने का तरीका।

सामग्री:

मूंगफली- 100 ग्राम, स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच नींबू का रस, तेल- 1 चम्मच, 1-2 सूखी लाल मिर्च

विधि:

  • सबसे पहले भूने हुए मूंगफली को बारीक पीस लें।
  • इसमें सूखी मिर्च, नमक, नींबू का रस मिलाएं।
  • एक पैन में तेल गर्म करें, इस मिश्रण को भून लें।
  • अब मूंगफली की चटनी का मजा लें।