Bay Leaf Upaye: हर घर की रसोई में कईं प्रकार के मसाले उपलब्ध होते हैं। ऐसे में आपकी रसोई में तेजपत्ता भी शामिल होगा। बता दें कि तेजपत्ता न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इससे हर मनोकामना भी पूरी होती है। तो यहां जानिए कि तेजपत्ते के कुछ उपायों के बारे में, जिन्हें करने से कईं तरीके के लाभ मिलते हैं। तेजपत्ते के इस्तेमाल से आप अपनी हर मनोकामना भी पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये खास उपाय करना होगा।
हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए तेजपत्ते का करें ये उपाय
- अगर आपके घर के कार्यों में अकसर बाधा उत्पन्न होती रहती है, तो ये उपाय आपके लिए ही है। आप तेजपत्ते के इस्तेमाल से अपने घर की बाधाओं को दूर भगा सकते हैं। आपको हर शनिवार पांच तेजपत्ता और पांच काली मिर्च लेनी है। इनको साथ में जलाना है। इससे आपका घर बाधा मुक्त हो जाएगा। साथ ही धर के सदस्यों में लड़ाई-झगड़े भी नहीं होंगे।
- आप कुछ चाहते हैं पर आपकी वो मनोकामना पूर्ण नहीं हो पा रही है, तो तेजपत्ते का ये उपाय करें। तेजपत्ते पर सिंदूर से दो शब्दों में अपनी मनोकामना लिख कर मंदिर में चढ़ा दें। इससे आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।
- अगर आपको भी रात को बुरे सपने सताते हैं और आप अचानक चौंक कर उठ जाते हैं, तो आपको तेजपत्ते का एक खास उपाय करना चाहिए। आपको अपने तकिए के नीचे सोते समय तेजपत्ता रख कर सोना चाहिए। इससे बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे।
- यदि दांपत्य जीवन में सुखी नहीं है, तो तेजपत्ता ही आपके काम आएगा। रोज लगातार सात दिनों तक दो तेजपत्ता जलाएं। इससे वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाएगा। आपके वैवाहिक जीवन की हर समस्या भी दूर हो जाएगी।
- अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं या पैसा होने के बाद भी आपके हाथों में टिक नहीं पा रहा है, तो ये उपाय शुक्रवार को करें। शुक्रवार के दिन एक तेजपत्ता अपने पर्स में रख लें। शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का होता है और इसलिए माता की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी। ये उपाय करने से आपके पास हमेशा पैसे बने रहेंगे।