होम / चैत्र नवरात्रि में उपवास के दौरान ट्राई करें साबूदाना का हलवा, दिन भर बनी रहेगी एनर्जी

चैत्र नवरात्रि में उपवास के दौरान ट्राई करें साबूदाना का हलवा, दिन भर बनी रहेगी एनर्जी

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 18, 2023, 11:18 pm IST

इंडिया न्यूज़: (Sabudana Halwa Recipe) चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) जल्द ही आने वाले हैं। कईं लोग पूरे नौ दिनों तक उपवास रखते हैं तो कईं लोग नवरात्रि के पहले और आखिरी दिन व्रत रखते हैं। नवरात्रि में उपवास के दौरान फलाहार के तौर पर साबूदाना हलवा बनाकर खाया जा सकता है। साबूदाना हलवा एक पौष्टिकता से भरपूर फूड डिश है। अक्सर लोग साबूदाना खिचड़ी फलाहार के तौर पर खाते हैं लेकिन आप पारंपरिक खिचड़ी के बजाय कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो साबूदाना हलवा एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है। तो यहां जानिए 3 लोगो के लिए साबूदाना हलवा बनाने की आसान रेसिपी।

सामग्री:

  • साबूदाना– 1 कप
  • इलायची– 4 (पिसी हुई)
  • बादाम कटे– 10
  • काजू कटे-10
  • केसर के धागे– 1 चम्मच दूध में भीगे हुए
  • देसी घी– 4 बड़े चम्मच
  • चीनी– 1/2 कप

विधि:

  • साबूदाना हलवा बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाना को साफ करें और फिर एक बर्तन में डालकर उसे दो-तीन बार धो लें।
  • इसके बाद साबूदाना को लगभग 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इतने वक्त में साबूदाना फूलकर नरम हो जाएगा।
  • अब एक नॉनस्टिक पैन लेकर उसमें देसी घी डालें और मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब घी पिघल जाए तो उसमें भीगे हुए साबूदाना डालकर चम्मच से चलाते हुए कुछ देर तक भूनें।
  • जब साबूदाना अच्छी तरह से भुनकर हल्का भूरा होने लगे तो उसमें लगभग 2 कप पानी मिला दें।
  • अब चम्मच की मदद से चलाते हुए साबूदाना को पकने दें। कुछ वक्त तक पकाने के बाद साबूदाना ट्रांसपरेंट नजर आने लगेगा।
  • इसके बाद कड़ाही में केसर के धागे डालकर मिक्स करें और फिर स्वादानुसार चीनी डालकर मिलाएं और हलवा पकने दें। इस दौरान चम्मच से हलवा चलाते रहें।
  • हलवा पकने में 5 से 7 मिनट लगेगें। जब साबूदाना हलवा पूरी तरह से पक जाए और चीनी हलवे के साथ एकसार हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर, काजू के टुकड़े और बादाम की कतरन डालकर मिक्स करें।
  • हलवा कुछ देर और पकाने के बाद गैस बंद कर दें। फलाहार के लिए टेस्टी साबूदाना हलवा बनकर तैयार हो चुका है। इसे गर्मागर्म सर्व करें।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
BSF Recruitment 2024 Notification: BSF में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन, निकली बंपर भर्ती- Indianews
Iraq: इराक में आतंकवाद के 11 दोषियों को दी गई फांसी, पर क्यों एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की निंदा?- Indianews
Pakistan: गर्लफ्रेंड का बर्गर खा गया दोस्त, तो शख्स हुआ इतना नाराज कि कर दी हत्या- Indianews
Iran: ईरान लगातार बढ़ा रहा यूरेनियम भंडार, IAEA प्रमुख ने जताई चिंता- Indianews
H-1B visa: कनाडा में काम करने के लिए क्यों आकर्षित हो रहे विदेशी छात्र, स्टडी में चौकाने वाला खुलासा- Indianews
Britain: धोखा दे शहर के अलग-अलग रेस्टोरेंट पर खाया एक लाख रुपये का खाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार-Indianews
ADVERTISEMENT