इंडिया न्यूज़, Latest Bike News : इस साल भारतीय बाजार में काफी नए बाइक्स मॉडल लॉन्च होने वाले है क्योकि कोविड के कारण बहुत काम कंपनियों ने अपनी बाइक्स बाजार में उतारी है और अब ऑटोमोबाइल्स कंपनियों धीरे- धीरे रफ़्तार पकड़ रही है, और इनकी चमक अगस्त तक भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी। क्योकि अगस्त तक ये कंपनियां अपनी बाइक्स के नए मॉडल लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन कौन से मॉडल होंगे लॉन्च…

BMW G310 होगी लॉन्च

BMW Motorrad भारत में 310cc की स्पोर्ट्सबाइक जुलाई तक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और एक अनुमान के अनुसार यह नया मॉडल (TVS apache ) का RR310 रीबैज हो सकता है कहा जा रहा है कि ये दोनों मॉडल लगभग एक जैसे ही हो सकते है। कंपनी कुछ ही बदलाव के साथ इसे पेश कर सकती है। फ़िलहाल इसके अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है।

मार्केट में आएगी बजाज पल्सर 250 Eclipse

इस लिस्ट में बजाज का नाम भी निकल कर सामने आ रहा है कहा जा रहा है कि मार्किट में बजाज भी अपनी नई बाइक ‘Eclipse Edition’ के नाम से पेश करने जा रही है। हाल ही में इस बाइक का फर्स्ट लुक ग्राहकों के सामने आ गया है इस बजाज पल्सर का नया एडिशन एन250 का ब्लैक एडिशन इसके पहले मॉडल पर ही बेस्ड होने कि संभावना है।

TVS Zeppelin भी जल्द लेगा एंट्री

6 जुलाई को TVS Zeppelin लॉन्च हो सकती है क्योकि कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि कंपनी Expo 2018 में प्रदर्शित Zeppelin कॉन्सेप्ट वर्जन को भी मार्किट में ला सकती है। ब्रांड के लाइनअप में पहली क्रूजर TVS Zeppelin ही हो सकती है ।

लॉन्च की तैयारी में है Kawasaki Versys 650

Kawasaki Versys 650 भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। लीक्स में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक यह बाइक भारतरीय मार्किट में एंट्री ले सकती है।

रॉयल एनफील्ड भी करेगी हंटर 350 लॉन्च

लीक्स में सामने आई जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड हंटर एयर/ऑयल-कूल्ड दोनों ऑप्शन होने के साथ-साथ एक सिलेंडर इंजन और 5 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हो सकती है। इस बाइक को कंपनी भारत में अगस्त की शुरुआत तक लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें : एयरबैग जैसे फीचर्स से लेस Honda Gold Wing Tour Bike लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube