इंडिया न्यूज : घर की साफ-सफाई के लिए अक्सर हम झाडू का ही प्रयोग करते है लेकिन जब वह टूट जाती है तो हमें यह नहीं पता होता की झाडू किस दिन खरीदें,फेंके व कहा इसको रखें । चलो आज हम इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताते है जिस कारण आप हमेशा नकारात्मकता से बचे रहेंगे । घर में रखी झाड़ू को लक्ष्मीजी का प्रतीक माना जाता हैें झाड़ू घर की सफाई कर उसे स्वच्छ और पवित्र बनाती है। यह हमारे घर में धन-धान्य और सुख-शांति लाती है। ज्योतिष, वास्तु एवं पुरानी मान्यताओं के अनुसार झाड़ू की वजह से भी हमारे घर में सुख शांति बढ़ती या घटती है।
घर के कचरे में कई प्रकार की नकारात्मक ऊजार्एं विद्यमान रहती हैं जो घर पर प्रभाव डालती है। झाड़ू की मदद से हम सभी बुरी शक्तियों को बाहर कर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि झाड़ू घर से दरिद्रता रूपी कचरे को साफ करके घर में सुख समृद्धि लाती है। यदि आप अपने घर में झाड़ू सही ढंग से रखते हैं, किसी शुभ दिन उसे खरीदकर घर लाते हैं तो देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा ही बनी रहती है और आपका घर हमेशा धन धान्य से भरा रहता हैं। झाड़ू को खरीदने, घर में रखने, इसके इस्तेमाल के लिए कोई निश्चित समय होने और झाड़ू को घर से बाहर फेंकने के कुछ वास्तु नियम बनाए गए हैं।
वास्तु अनुसार घर की पुरानी झाड़ू को आपको शनिवार,अमावस्या, होलिका दहन के बाद, या ग्रहण के बाद अपने घर से निकाल देना चाहिए वास्तु में शनिवार या अमावस्या के दिन को झाड़ू फेकने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। यदि आप इनमे से किसी भी दिन पुरानी या टूटी झाड़ू को घर से बाहर निकालते हैं तो घर की नकारात्मक शक्तियां भी झाड़ू के साथ ही घर से बाहर निकल जाती हैं और घर में सकारात्मकता का वास होता है।
झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह फेंकना चाहिए जहां कोई अन्य व्यक्ति उसके ऊपर पैर ना रख सके दरअसल झाड़ू को माता लक्ष्मी के समान ही पूजा जाता है इसलिए पुराने झाड़ू को नाले में या किसी पेड़ के पास भूलकर भी न फेंकें। कभी भी झाड़ू को जलाना भी नहीं चाहिए और इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए।
कभी भी एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार के दिन पुरानी झाड़ू घर से बाहर न फेके। ऐसा माना जाता है कि गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का होता है। इसलिए इस दिन झाड़ू फेंकना लक्ष्मी जी को नाराज करने जैसा होता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी भी घर से बाहर चली जाती हैं।
जब घर में नई झाड़ू खरीदने की बात आती है तो आप हमेशा कृष्णपक्ष में ही खरीदें। शुक्लपक्ष में खरीदी हुई झाड़ू दुर्भाग्य का सूचक होती है।
शास्त्रों के अनुसार नयी झाड़ू को मंगलवार, शनिवार व अमावस्या के दिन खरीदना शुभ होता है। यदि आप शनिवार या अमावस्या के दिन घर में नयी झाड़ू लाते हैं तो इससे घर दोष मुक्त होता है। इससे घर में सुख सम्पदा आती है।
जिनकी शनि की साढ़े साती चल रही हो या उन्हें शनि का दोष हो उन्हें शनिवार को झाड़ू भूलकर भी घर में नहीं लाना चाहिए। आप मंगलवार या रविवार को नयी झाड़ू खरीद सकते हैं और फिर शनिवार से झाड़ू लगाना शुरू कर सकते हैं।
घर में झाड़ू को सही तरीके से रखना चाहिए। झाड़ू को हमेशा ऐसे रखें कि ये किसी की नजर में ना आए। झाड़ू से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जिससे धन हानि हो सकती है।
कभी भी झाड़ू को घर के बाहर न रखें। झाड़ू को हमेशा साफ जगह पर ही रखा करें।
पुरानी झाड़ू को फेंकने और नई झाड़ू खरीदने के लिए अगर आप वास्तु के इन नियमों का पालन करेंगी तो घर की समृद्धि बनी रहेगी।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…