होम / Mathura में वायरल बुखार : बुजुर्ग ने सीएमओ के पैरों में गिरकर लगाई बच्चों की जान बचाने की गुहार

Mathura में वायरल बुखार : बुजुर्ग ने सीएमओ के पैरों में गिरकर लगाई बच्चों की जान बचाने की गुहार

India News Editor • LAST UPDATED : September 5, 2021, 7:58 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मथुरा में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फरह क्षेत्र के कोह, जाचौंदा और बलदेव क्षेत्र में वायरल बुखार से 18 लोग दम तोड़ चुके हैं। मरने वालों में कई बच्चे भी हैं। उक्त 3 गांव में 60 से ज्यादा लोग बीमार हैं। रहस्यमयी बुखार से लोग इतना सहम गए हैं कि ग्रामीण अपना घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। गांव से अब तक 50 परिवार पलायन का चुके हैं।
अब स्थिति यह है कि गांव के एक बुजुर्ग ने बच्चों की जान बचाने के लिए सीएमओ के पैरों पर गिरकर गुहार लगाई। बुजुर्ग ने कहा कि बच्चों की जिंदगी बचा लो। वहां मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को समझाया। सीएमओ डॉक्टर रचना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों के इलाज में कोई कसर नहीं रहेगी।

कई परिवार कर चुके पलायन

मथुरा में वायरल बुखार से लोग इस कद्र भयभीत हैं कि गांव के कुछ लोग अपना घर छोड़ पलायन कर रहे हैं। कोह गांव में 50 परिवार रहस्यमयी बुखार के खौफ के चलते पलायन कर चुके हैं। कई ग्रामीणों के घरों में ताले लटके हुए हैं। गांव में अब एक भी बच्चा नहीं दिखता है। बीमार बच्चों का इलाज मथुरा, आगरा, हाथरस, राजस्थान के जयपुर में कराया जा रहा है।

लेटेस्ट खबरें