होम / Wednesday Ganesh Pujan: बुधवार को ऐसे करें गणपति की पूजा

Wednesday Ganesh Pujan: बुधवार को ऐसे करें गणपति की पूजा

India News Editor • LAST UPDATED : March 9, 2022, 2:21 pm IST

Wednesday Ganesh Pujan

इंडिया न्यूज

Wednesday Ganesh Pujan: बुधवार का दिन गणपति जी महाराज का दिन है। गणेश जी का व्रत रखने के अलावा इस दिन मंत्रों का जाप करके उन्हें खुश किया जाता है।

हिंदू धर्म की अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता का दिन है। इसी तरह बुधवार का दिन गणेश जी को अर्पण किया जाता है। भगवान गणपति जी प्रथम पूज्य और विघ्न नाशक है। बुधवार के दिन इनकी पूजा करने से व्यक्ति हर संकट, रोग व दरिद्रता से मुक्ति होकर खुशहाल जीवन व्यतीत करता है।(Wednesday Ganesh Pujan)

गणेश जी को खुश करने के उपाय:-

दूर्वा चढ़ाकर

गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना काफी शुभ होता है, और गणेश जी को आप 11 दूर्वा चढ़ा सकते हैं। ‘इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः। इस मंत्र का जाप करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
लाल फूल चढ़ावे
बुधवार के दिन गणपति को फूल चढ़ाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। धन में वृद्धि के साथ-साथ आपको वैवाहिक जीवन में खुशियां मिलती हैं।

Wednesday Ganesh Pujan

गुड़ चढ़ाएं

बुधवार के दिन भगवान गणेश को विधिवत तरीके से पूजना चाहिए। अगर आप गुड़ और घी गणेश जी को खिलाते हैं तो उनकी कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी ।

गणपति जी के मंत्र

ऊँ गण गणपतये नमः
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।
ऊँ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
ऊँ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति। मेरे कर दूर क्लेश।।
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुद्धि प्रचोदयात।।

Read more: Earphones Should Not Make You Sick, Know Why कहीं आपको भी बीमार न कर दे ईयरफोन, जानिए क्यूं

Also read: Samajwadi Party Allegation Of Fraud In EVM Update : ईवीएम में धांधली के सपा के आरोपों को चुनाव आयोग ने गलत बताया

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

लेटेस्ट खबरें