India News (इंडिया न्यूज़), Winter Food Diet: सर्दियों के मौसम में हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि आप अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। बीमारियों में बचने का सबसे आसान तरीका है, अपनी इम्युनिटी को मजबूत करना। अक्सर कमजोर इम्यून सिस्टम की वजह से ही बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं। इन सभी बीमारियों का एक सबसे अच्छा इलाज ये है कि अपनी इम्युनिटी को इतना बढ़ा लें। खास तौर से छोटे बच्चों की इम्युनिटी को बढ़ाएं, क्योंकि इनकी इम्युनिटी कमजोर होती है और इन्हें आसानी से बीमारियां घेर लेती हैं। इम्युनिटी बढ़ाने का बेस्ट तरीका है अपना खानपान उस हिसाब से रखना, जो हमारी इम्युनिटी को बढ़ाने में सहायक हों।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सब्जी, फल, मसाले या फिर अन्य कई तरह के सुपरफूड्स को डाइट में शामिल करना जरूरी है। इन सभी फूड्स को अपने नियमित आहार में शामिल करने से बच्चे से लेकर बूढ़े तक की इम्युनिटी बेहतर बनी रहेगी। तो यहां जानिए सर्दियों में मिलने वाले कुछ सुपरफूड्स के बारे में, जिनकी मदद से आप अपना और अपने परिवार की सेहत का ख्याल आसानी से रख सकते हैं।
सुपर फूड्स की लिस्ट में आप ड्राई फ्रूट्स, सीड्स आदि को शामिल कर सकते हैं। इनके सेवन से शरीर के अंदर गर्मी बनी रहती है, इम्युनिटी मजबूत होती है और साथ ही पेट भी भरता है। इन सुपर फूड्स में निम्न शामिल हैं-
सर्दियों में सब्जियों की कई वैरायटी आसानी से मिलती है। सीजनल सब्जियों की बहार रहती है। ऐसे में आप इन सब्जियों को डाइट में शामिल कर रोज कुछ नया और स्वादिष्ट खाने के साथ ही हेल्दी भी बने रहेंगे। इन सब्जियों को बनाएं डाइट का हिस्सा-
जहां सर्दियों में कई लोग ठंडी तासीर की वजह से फल खाना कम या खत्म कर देते हैं, वहीं कुछ फल ऐसे हैं, जिनके सेवन से आपकी इम्यूनिटी मजजबूत होती है और आपको ये नुकसान भी नहीं पहुंचाते। हां अगर डॉक्टर ने मना किया है, तो इसके सेवन से परहेज करें। सर्दियों में इन फलों को खा सकते हैं-
गेहूं और चावल तो साल भर खाए जाने वाले अनाज हैं, लेकिन सर्दियों में खास कुछ ऐसे अनाज का सेवन करना चाहिए, जिससे शरीर को ताकत और पोषण दोनों ही मिलता है।
गर्म मसालों को गर्म इसलिए बोला जाता है, क्योंकि ये शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं और बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित करते हैं। ऐसे में सर्दियों में इन मसालों का सेवन कर सकते हैं-
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…