होम / कल इस थीम पर मनाया जाएगा 'विश्व प्रवासी पक्षी दिवस', जाने कैसे हुई शुरुआत और इसका उद्देश्य

कल इस थीम पर मनाया जाएगा 'विश्व प्रवासी पक्षी दिवस', जाने कैसे हुई शुरुआत और इसका उद्देश्य

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : May 12, 2023, 8:56 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), World Migratory Bird Day 2023, दिल्ली: हर साल मई और अक्टूबर महीने के दूसरे शनिवार का दिन ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ (World Migratory Bird Day) के रूप में मनाया जाता है, जो इस साल 13 मई 2023 को मनाया जाएगा। विश्व प्रवासी पक्षी दिवस को मनाने का मकसद प्रवासी पक्षियों के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाना है। दुनिया भर में लोग पक्षी उत्सव, कार्यक्रमों और घूमने-फिरने जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन कर विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाते हैं। तो यहां जानिए कि कब से हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत और अन्य जरूरी जानकारी।

इस तरह विश्व प्रवासी पक्षी दिवस की हुई शुरुआत

जानकारी के अनुसार, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाने की शुरुआत साल 2006 में अफ्रीकी-यूरेशियन प्रवासी जल पक्षी संरक्षण समझौते (AEWA) के सचिवालय द्वारा वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण (CMS) पर कन्वेंशन के सचिवालय के सहयोग से की गई थी।

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2023 का उद्देश्य

वर्ल्ड माइगेट्री बर्ड डे मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में प्रवासी पक्षियों के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें संरक्षण हेतु प्रयासों के लिए प्रेरित करना है। जिससे वो सही सलामत अपने देश लौट सकें और एक बार फिर जब यहां का मौसम खुशगवार हो तो वापस आ सकें। प्रवासी पक्षी हमारी प्राकृतिक विरासत का हिस्सा होते हैं।

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2023 की थीम

इस साल विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2023 की थीम “जल: सतत पक्षी जीवन” (Water: Sustaining Bird Life) है। ये थीम और नारा प्रवासी पक्षियों के लिए पानी के महत्व पर केंद्रित है, जो हमारे ग्रह पर जीवन का मूलभूत आधार है। पिछले साल 2022 में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस की थीम ‘प्रवासी पक्षियों पर प्रकाश प्रदूषण का प्रभाव’ थी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.