India News (इंडिया न्यूज़), How to Get Rid of Cockroaches: इन दिनों घर में कॉकरोचों के आतंक से हर कोई परेशान है। कभी किचन में तो कभी कमरे और बाथरूम में छोटे-बड़े कॉकरोच घूमते नजर आते हैं। कुछ लोग इन्हें देखते ही चप्पल या झाड़ू से मारने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये इतनी तेजी से भागते हैं कि पता ही नहीं चलता कि कहां छिपे हैं। घर में इनकी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में ये खाने-पीने की चीजों, बर्तनों, किचन की दराजों में घुसकर उन्हें संक्रमित कर देते हैं। अगर साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए और इन कॉकरोचों को खत्म न किया जाए तो आप और आपके बच्चे भी बीमार पड़ सकते हैं।
घर से कॉकरोच भगाने के उपाय
चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब तक आपने कॉकरोच भगाने के लिए बाजार में मिलने वाले लिक्विड केमिकल का इस्तेमाल करके देखा होगा, लेकिन फिर भी अगर कॉकरोच वापस आ रहे हैं तो घरेलू उपाय आजमाएं। केमिकल वाले उत्पाद आपको भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे नुस्खें बताएंगे जो बेहद सरल, आसान और फायदेमंद है।
करण जौहर को अपनी बायोपिक में क्या रोल देंगी Kangana Ranaut? बोलीं-‘छोटा विलेन बना दूंगी’
किचन में अगर कॉकरोच हैं तो ये गंदगी तो फैलाते ही हैं साथ ही कई तरह की बीमारियां भी फैलाते हैं। ऐसे में ये दो उपाय आजमाएं-
- कॉकरोच भगाने का सबसे पहला और सबसे बढ़िया उपाय है बोरिक पाउडर। ये वही पाउडर है जिसका इस्तेमाल आप कैरम बोर्ड खेलते समय बोर्ड पर करते हैं। बोरिक पाउडर और चीनी को बराबर मात्रा में यानी 1-1 चम्मच लें और अच्छे से मिला लें। अब इसे किचन में उन जगहों पर डालें जहां आपको कॉकरोच दिखें। इस बोरिक पाउडर को खाते ही कॉकरोच खत्म हो जाएंगे।
- कॉकरोच भगाने का दूसरा सबसे कारगर उपाय है बेकिंग सोडा। इसमें बराबर मात्रा में चीनी मिला लें। एक कटोरी में दोनों का एक-एक चम्मच मिला लें। इस मिश्रण को घर के हर कोने में फैला दें। जैसे ही कॉकरोच इसे खाएंगे, वे घर से भाग जाएंगे और फिर कभी दिखाई नहीं देंगे।
पर्सनल लाइफ की उड़ी धज्जियां, ट्रोलर्स ने भी नहीं छोड़ा पीछा, बोलीं- एक्ट्रेस बोली- चमड़ी मोटी…