होम / सूजी हलवा बनाने की विधि जानिए, स्वादिष्ट रेसिपी

सूजी हलवा बनाने की विधि जानिए, स्वादिष्ट रेसिपी

Neha Goyal • LAST UPDATED : September 16, 2022, 12:04 pm IST

इंडिया न्यूज़, Sooji Halwa Recipe : आप सभी जाने है की अक्सर लोग सूजी का हलवा खाना बहुत ज्यादा पसंद करते है और यह तक की बच्चे भी। जिसे महिलाएं घर में कई तरह की डिशेज बनाने के लिए इस्तेमाल करती हैं और सूजी का हलवा कम समय में बन जाता है। खासकर स्वीट्स और हलवा बनाने में।

हालांकि, सूजी रोजाना सुबह के समय नाश्ता बनाने और मेहमानों के आने पर कुछ तैयार करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। आप सूजी से कई तरह की डिशेज बनाकर खा सकती हैं जैसे आप इडली, उपमा, उत्तपम, ढोकला, केक, गुलाब जामुन आदि बना सकती हैं आप हम आपको इडली बनाने के बारे में बतायेंगे ये कैसे बनती है।

सूजी का हलवा बनाने की सामग्री

  • 1 कप- सूजी
  • 1/2 कप- घी
  • 1/2 कप- चीनी
  • 1 कप-पानी
  • 3 इलायची
  • 1 कप- ड्राई फ्रूट्स (बादाम- पिस्ते)

सूजी का हलवा बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप सूजी का हलवा बनाने के लिए एक पैन में घी डालकर हल्की आंच पर गर्म कर लें।
  • उसके बाद घी गर्म होने पर इसमें काजू, बादाम और इलायची डालकर अच्छी तरह से रोस्ट करें।
  • अब एक पैन में घी गर्म करें और फिर सूजी ब्राउन होने तक भुन लें। जब सूजी अच्छी तरह से भुन जाए, तो फिर इसमें केसर दूध डाल दें।
  • आप सूजी के मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा नहीं हो जाए।
  • फिर एक दूसरे पैन में घी और इलायची डालें और इसमें 1 कप पानी गर्म करें और उसमें आधा कप चीनी डालकर उबा लें।
  • चीनी जब पानी में मिक्स हो जाए, तो उसमें सूजी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • सभी सामग्रियों को मिक्स करने के लिए सूजी के मिश्रण को अच्छी तरह से ऊपर से नीचे तक चला लें।
  • अब इसमें ऊपर से एक चम्मच घी और रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स डालें। बस आपका सूजी का स्वादिष्ट हलवा तैयार है।
  • अब हलवे को इसे एक प्लेट या किसी बर्तन में निकाल लें और इसमें ऊपर से पिस्ता डालकर सर्व करें।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : घर पर बनाएं चिली सोया चाप आसान रेसिपी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
Heatwave: एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई देशों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी- Indianews
Cat House Fire: चीन में बिल्ली ने किया कुछ ऐसा कमाल, घर के मालिक को उठाना पड़ा 11 लाख का नुकसान -India News
Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
ADVERTISEMENT