होम / BJP in Bengal: पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक कृष्ण कल्याणी ने छोड़ी पार्टी

BJP in Bengal: पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक कृष्ण कल्याणी ने छोड़ी पार्टी

India News Editor • LAST UPDATED : October 1, 2021, 12:53 pm IST

इंडिया न्यूज, कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा (BJP in Bengal) को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एक और विधायक ने पार्टी छोड़ दी। उत्तर बंगाल के रायगंज से भाजपा के विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था और वह कुछ समय से पार्टी के किसी कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं ले रहे थे। उन्होंने हाल में पार्टी विरोधी बयान भी दिया था। इसके बाद प्रदेश भाजपा (BJP in Bengal) की ओर से एक दिन पहले ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इस बीच उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

MLAs leaving BJP in Bengal

दो मई को बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से भाजपा के चार विधायक पहले ही पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो चुके हैं। अब कृष्ण कल्याणी के भी भाजपा से इस्तीफे के बाद टीएमसी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं हैं। इससे पहले हाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री व आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी भाजपा का दामन छोड़ टीएमसी का हाथ थाम लिया था।

Read More : पंजाब में जारी उथल-पुथल के बीच जेपी नड्डा ने की अमित शाह से मुलाकात

Read More :  UP Assembly Election 2022 : तो क्या इस तरह भाजपा को घेरेगी कांग्रेस

Connact With Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.