India News, (इंडिया न्यूज) Swarna Rekha River: भारत में शायद कोई शादी ऐसी होती होगी जिसमें सोने से बने हुए जेवरों का इस्तेमाल न होता हो। इसके जेवर पहनकर लोगों की खूबसूरती में चार चाँद भी लग जाते है। हालांकि सोने और हीरे की कीमत दिन प्रति आसमान छूती जा रही है, लेकिन फिर भी इसके डिमांड में कोई कमी नजर आती नहीं दिख रही है। इनकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है फिर भी लोग सोने और हीरे खरीद रहे है। वैसे आपको पता है की दुनिया में कई जगह ऐसी है जहाँ सोना और हीरा आपको थोड़ा काम करने के बाद फ्री में मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन सी 5 जगह है जहाँ आप थोडी सी मेहनत करके सोने और हीरा आसानी से हासिल कर सकते है।

स्वर्णरेखा नदी- यह नदी भारत में ही स्थित है। यहाँ पर लोग रेत के कण को छानकर फ्री में सोना ले जाते है।

करकरी नदी- यह स्वर्ण रेखा की सहायक नदी है। इससे भी सोना निकलता है हालाँकि इसमें सोना कहाँ से आया है, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।

अर कांसास नेशनल पार्क- यह पार्क अमेरिका में स्थित है। इस पार्क में आप खुदाई करके हीरे ढून्ढ के निकाल सकते है। इसमें से 75000 हीरे ढूंढ चुके है और अमीर बन गए है।

क्लोन्डाइक नदी- यह नदी कनाडा में स्थित है। इस नदी में सोने की बजरी का बड़े पैमाने पर खनन किया जाता है। यह नदी इस क्षेत्र के कई कारीगर खनिकों की आजीविका में योगदान देती है।

मिसौरा नदी- यह नदी संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। यहाँ पर लोग नदी की रेट को छान कर सोने के कण इकठ्ठा करते है और उसे बेच कर अपनी आजीविका कमाते है।

यह 5 ऐसी जगह है जहाँ पर आप आसानी से फ्री में सोना और हीरा प्राप्त कर सकते है और उसे बेचकर अपनी आजीविका भी चला सकते है। क्योंकि सोना और हीरे की डिमांड भी बहुत है और वो मेहेंगा भी है इसलिए काम मात्रा में भी आप अधिक धन अर्जित कर सकते है।

बाइडेन, कमला हैरिस या एलन मस्क; एक पीसेगा जेल की चक्की, जानें किसकी खुल गई खतरनाक पोल