India News (इंडिया न्यूज), 97th Oscars Award Nominations: भारतीय सिनेमा के लिए एक और गर्व का पल सामने आया है। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की लाइव एक्शन शॉर्ट मूवी कैटेगरी में अपनी जगह बना ली है। इससे पहले 2023 में अपनी फिल्म ‘द एलिफेंट विस्परर्स’ के लिए ऑस्कर जीत चुकीं गुनीत ने इस बार भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का मान बढ़ाया है। फिल्म की नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी 2025 को की गई, जो पहले 17 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन लॉस एंजेलिस में आग लगने की वजह से इसे पोस्टपोन करना पड़ा।
9 साल की ‘अनुजा’ की कहानी
‘अनुजा’ की कहानी एक 9 साल की बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पढ़ाई और काम के बीच एक बड़ा फैसला लेना होता है। फैक्ट्री में काम करने वाली अपनी बड़ी बहन पलक की तरह जीवन बिताने या बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई का सपना पूरा करने के बीच ‘अनुजा’ का चुनाव उसकी और उसकी बहन की जिंदगी को बदलकर रख देता है। इस किरदार को सजदा पठान ने निभाया है, जो पहले भी 2023 की फीचर फिल्म ‘द ब्रेड’ में नजर आ चुकी हैं। फिल्म में अनन्या शानभाग ने बड़ी बहन पलक का किरदार निभाया है। वहीं, नागेश भोंसले और गुलशन वालिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
बाप रे! इतनी रकम खर्च कर भारत पहुंचा था सैफ अली खान का हमलवार, रौब देख पुलिस भी रह गई हैरान
क्या है फिल्म का प्रियंका चोपड़ा से कनेक्शन?
फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा हैं। इसे एडम जे ग्रेव्स ने डायरेक्ट किया है। ‘अनुजा’ एक भारतीय-अमेरिकी फिल्म है, जिसने अब तक न्यूयॉर्क शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024, हॉलीवुड शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल और मॉन्ट क्लेयर फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित इवेंट्स में अवॉर्ड जीते हैं।
सेरेमनी की तैयारी
ऑस्कर के इस सफर में ‘अनुजा’ का मुकाबला ‘A Lien’, ‘I’m Not A Robot’, ‘The Last Ranger’ और ‘A Man Who Could Not Remain Silent’ जैसी बेहतरीन फिल्मों से है। ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी 2 मार्च 2025 को आयोजित होगी, जिसे मशहूर होस्ट कोनन ओ ब्रायन होस्ट करेंगे। क्या ‘अनुजा’ ऑस्कर जीतकर इतिहास रचेगी? यह देखने के लिए दुनियाभर की नजरें 2 मार्च की रात इस समारोह पर होंगी।