India News (इंडिया न्यूज), Accident Viral Video: राजस्थान के नागौर में बीकानेर रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर 8 बार पलटी, लेकिन चमत्कारिक रूप से किसी भी यात्री को खरोंच तक नहीं आई। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये हादसा होंडा एजेंसी के पास हुआ, जहां गेट से टकराने के बाद गाड़ी रुक गई। 5 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए और एजेंसी पहुंचकर चाय मांगी। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
कब हुआ हादसा?
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह पूरा हादसा शुक्रवार सुबह हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, बोलेरो कैंपर नागौर से बीकानेर जा रही थी। इस दौरान होंडा एजेंसी से ठीक पहले यह बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर पलटने लगी। पलटते समय गाड़ी नागौर में होंडा एजेंसी के गेट पर पलट गई, जिससे गेट टूट गया। कैंपर आठवीं बार गेट पर पलटी और रुकी। इस दौरान एक यात्री बाहर कूद गया। इस हादसे में कैंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना इतनी खतरनाक थी कि, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि, इस बोलेरो में बैठे लोग सुरक्षित नहीं होंगे। लेकिन फिर इसके बाद जो देखने को मिला वो किसी चमत्कार से कम नहीं था।
किसी को नहीं आई कोई खरोंच
होंडा एजेंसी के गेट पर पलटी कैंपर में पहले से ही एक यात्री कूदा हुआ था। सबसे पहले वह उठकर एजेंसी की ओर बढ़ा। इसके बाद चार और लोगों ने एक-एक करके बोलेरो कैंपर को बाहर निकाला। एजेंसी में काम करने वाले सचिन ओझा ने बताया कि किसी को चोट नहीं आई और अंदर आते ही उन्होंने चाय मांगी। इस हादसे के बारे में लोगों का कहना है कि, तेज रफ्तार कैंपर को आठ बार पलटते हुए देखा गया। लेकिन इस भीषण हादसे के बावजूद भी किसी को खरोंच तक नहीं आई।