India News (इंडिया न्यूज), Aamir Khan Dating Rumors: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें आ रही हैं कि 59 वर्षीय अभिनेता को दो असफल शादियों के बाद एक बार फिर प्यार मिल गया है। बताया जा रहा है कि आमिर खान इस बार बेंगलुरु की एक महिला के साथ रिश्ते में हैं और दोनों इसे लेकर काफी गंभीर हैं। यही नहीं, उन्होंने अपनी इस खास शख्सियत को अपने परिवार से भी मिलवा दिया है।

परिवार ने की मुलाकात

फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की नई साथी बेंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि, उनकी पहचान को गुप्त रखा गया है ताकि उनकी प्राइवेसी बनी रहे। लेकिन खबरें यही कहती हैं कि आमिर इस रिश्ते को लेकर पूरी तरह संजीदा हैं। एक सूत्र ने बताया कि आमिर ने हाल ही में अपनी इस खास दोस्त को पूरे परिवार से मिलवाया और यह मुलाकात बेहद सकारात्मक रही।

‘सो जा दादी हस्तर आ जाएगा’…, इस दिन रिलीज होगी ‘क्रेजी’ सोहम शाह ने मजेदार अंदाज में किया एलान

पहले भी दो बार शादी कर चुके हैं आमिर

आमिर खान की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे – आइरा खान और जुनैद खान हैं। लेकिन यह रिश्ता 2002 में टूट गया। इसके बाद 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी रचाई, जिनसे 2021 में तलाक हो गया। किरण राव से उनका एक बेटा, आजाद राव खान है, जिसका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था।

खुद को बताया रोमांटिक

हाल ही में आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने खुलकर अपनी रोमांटिक पर्सनालिटी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मैं बहुत रोमांटिक इंसान हूं, मां कसम! यह फनी लगता है, लेकिन मेरी दोनों पूर्व पत्नियां इस बात की गवाह हैं। रोमांटिक फिल्में मेरी फेवरेट हैं, और जब भी मैं ऐसी फिल्में देखता हूं, तो उसमें पूरी तरह डूब जाता हूं। मैं सच्चे प्यार में विश्वास रखने वाला इंसान हूं।”

सितारे जमीन पर’ से करेंगे वापसी

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान पिछली बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब वह ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। उम्मीद है कि यह फिल्म 2025 के क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिलहाल, आमिर खान के इस नए रिश्ते पर उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अगर खबरें सच साबित होती हैं, तो बॉलीवुड में जल्द ही एक नई लव स्टोरी देखने को मिल सकती है।

Viral Video: Udit Narayan ने सरेआम महिलाओं के साथ कर डालीं बेशर्मी की हदें पार, मुंह दबोचकर की गंदी हरकत