India News, (इंडिया न्यूज) JP Nadda reply to Khadge: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर पत्र लिखा है। हाल के दिनों में कांग्रेस चीफ ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकी कहा था, जिसके बाद खड़गे ने पीएम मोदी के नाम पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। इसी के जवाब में जेपी नड्डा ने अब खड़गे के नाम पर पत्र लिखा है। जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए लिखा, “यह बड़े दुःख की बात है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अब अपने नामदार युवराज के दवाब में ‘कॉपी और पेस्ट’ वाली पार्टी ही बन कर रह गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी के नेताओं ने पिछले दस वर्षों में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में 110 से अधिक बार घटिया बातें कही हैं और यह वास्तव में दुखद है। तब क्या राजनीतिक शुचिता, मर्यादा, अनुशासन, शिष्टाचार जैसे शब्द आपकी और कांग्रेस की डिक्शनरी से गायब हो जाते हैं। एक तरफ आप राजनीतिक शुचिता की दुहाई दे रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ आपकी पार्टी और आपके नेताओं का इतिहास ही राजनीतिक शुचिता की धज्जियां उड़ाने का रहा है। यह ऐसा दोहरा रवैया क्यों आप नया जा रहा है।
जेपी नड्डा कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं, जैसे राहुल गांधी और अन्य ने ऐसी बातें कही हैं जिससे भारत की छवि खराब होती है। उनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी ने किसी और से ज़्यादा भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। वे दूसरे नेता श्री खड़गे से कह रहे हैं कि उन्हें पता है कि यह सच है।
ये कांग्रेस ही है जिसने देश पर आपातकाल लगाया था, ट्रिपल तलाक का भी समर्थन किया, सभी संवैधानिक संस्थाओं को न सिर्फ बदनाम किया बल्कि उसे कमजोर भी किया था। उन्होंने कांग्रेस चीफ को संबोधित करते हुए कहा कि आशा है आप, आपकी पार्टी और आपके नेताओं को अपने सवालों के उत्तर मिल गए होंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भगवन आपको सद्बुद्धि दें और देश के लिए काम करने की शक्ति दें।
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…