India News, (इंडिया न्यूज) JP Nadda reply to Khadge: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर पत्र लिखा है। हाल के दिनों में कांग्रेस चीफ ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकी कहा था, जिसके बाद खड़गे ने पीएम मोदी के नाम पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। इसी के जवाब में जेपी नड्डा ने अब खड़गे के नाम पर पत्र लिखा है। जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए लिखा, “यह बड़े दुःख की बात है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अब अपने नामदार युवराज के दवाब में ‘कॉपी और पेस्ट’ वाली पार्टी ही बन कर रह गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी के नेताओं ने पिछले दस वर्षों में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में 110 से अधिक बार घटिया बातें कही हैं और यह वास्तव में दुखद है। तब क्या राजनीतिक शुचिता, मर्यादा, अनुशासन, शिष्टाचार जैसे शब्द आपकी और कांग्रेस की डिक्शनरी से गायब हो जाते हैं। एक तरफ आप राजनीतिक शुचिता की दुहाई दे रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ आपकी पार्टी और आपके नेताओं का इतिहास ही राजनीतिक शुचिता की धज्जियां उड़ाने का रहा है। यह ऐसा दोहरा रवैया क्यों आप नया जा रहा है।
जेपी नड्डा कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं, जैसे राहुल गांधी और अन्य ने ऐसी बातें कही हैं जिससे भारत की छवि खराब होती है। उनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी ने किसी और से ज़्यादा भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। वे दूसरे नेता श्री खड़गे से कह रहे हैं कि उन्हें पता है कि यह सच है।
ये कांग्रेस ही है जिसने देश पर आपातकाल लगाया था, ट्रिपल तलाक का भी समर्थन किया, सभी संवैधानिक संस्थाओं को न सिर्फ बदनाम किया बल्कि उसे कमजोर भी किया था। उन्होंने कांग्रेस चीफ को संबोधित करते हुए कहा कि आशा है आप, आपकी पार्टी और आपके नेताओं को अपने सवालों के उत्तर मिल गए होंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भगवन आपको सद्बुद्धि दें और देश के लिए काम करने की शक्ति दें।
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…